Aparna Yadav Prateek Yadav Divorce News: अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव और बीजेपी नेता अपर्णा यादव के बीच तलाक का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. प्रतीक यादव ने अपर्णा से तलाक को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था.इसके साथ ही उन्होंने अपर्णा पर परिवार तोड़ने जैसे भी आरोप लगाए थे. इस पोस्ट के सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. खासतौर पर अपर्णा यादव को लेकर एक बार फिर से कई तरह की बातें होनें लगी. इन सबके बीच अपर्णा यादव के मुंहबोले भाई और इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह ने दावा करते हुए कहा कि प्रतीक यादव और अपर्णा के बीच सब कुछ ठीक है. प्रतीक यादव ने कुछ में कुछ बातें सोशल मीडिया पर लिख दी जिसकी वजह से इसका मीडिया ट्रायल हो गया.
ADVERTISEMENT
मुकेश बहादुर सिंह एक्स पर अपर्णा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'प्रतीक यादव ने गुस्से में और भावावेश में यह पोस्ट लिखी है. हर परिवार में थोड़ी बहुत अनबन और खटास चलती रहती है. यह एक साधारण सी बात थी. लेकिन मामला पब्लिक डोमेन में आ गया. इसलिए मीडिया ट्रायल शुरू हो गया. जबकि यह एक निजी और साधारण बात थी.' अपर्णा यादव और प्रतीक यादव में भी कुछ अनबन हुई होगी. लेकिन अब इस बात को 2 दिन बीत चुके हैं. लेकिन उनके बीच तलाक नहीं होगा.
'अपर्णा यादव से हुई है मेरी बात'
मुकेश बहादुर सिंह ने आगे ये भी बताया कि उनकी अपर्णा यादव से एक घंटे पहले ही बात हुई है. दोनों के बीच रिश्ते एकदम ठीक हैं और परिवार में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. आपस में जो भी पति-पत्नी में इश्यू थे उसका इजहार प्रतीक ने सोशल मीडिया पर कर दिया. मैं उनके परिवार की तरह हूं. उनके हर पारिवारिक कार्यक्रम में साथ रहता हूं.
वहीं प्रतीक ने अपर्णा को लेकर जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया था उसपर उन्होंने कहा कि 'मैं इसमें किसी का पक्ष नहीं ले रहा हूं. मुझे अगर किसी का पक्ष लेना होगा तो मैं अपर्णा यादव का पक्ष लूंगा. लेकिन यहां मैं आपको बिना किसी का पक्ष लिए स्टेटमेंट दे रहा हूं बहुत ही जिम्मेदारी के साथ कि उनके बीच किसी भी प्रकार का विवाद अब नहीं है. प्रतीक के परिवार तोड़ने के आरोप पर मुकेश बहादुर सिंह ने कहा कि जब भी कोई झगड़ा होता है तो लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं. प्रतीक ने गुस्से में आकर एक लाइन क्रॉस कर दी और अपनी बात सोशल मीडिया पर लिख दी.लेकिन आरोंपों की लाइफ बहुत छोटी होती है. अपर्णा यादव बहुत संस्कारी महिला हैं. वो परिवार को साथ लेकर चलने वाली महिला हैं. वह हर परिस्थिति में लड़ने की क्षमता भी रखती हैं. मेरे 20 साल से उनके परिवार के साथ रिश्ते हैं. वह कभी भी इस तरह का कोई स्टेप नहीं लेंगे और ना प्रतीक को लेने देंगी जिससे बच्चों की जिंदगी पर असर आए.
प्रतीक की तरफ से कोई प्रक्रिया ना आने पर उन्होंने कहा कि 'प्रतीक हर पारिवारिक फंक्शन में अपर्णा के साथ शामिल होते हैं. वह बहुत अच्छे इंसान है. उनके बैकग्राउंड में जाएं तो आपको पता चलेगा कि वह पशु प्रेमी हैं. जो आदमी पशुओं से प्यार कर सकता है वह अपने परिवार के साथ ऐसा नहीं कर सकता.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक हफ्ते पहले ही मैं अपर्णा और प्रतीक के आवास डिनर के लिए गए थे. इस दौरान हम सभी हंसी-खुशी बात किए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे और अपर्णा के रिश्ते के बारे में सबको पता है. ऐसे में अगर मैं कुछ सोशल मीडिया पर लिख रहा हूं तो इसका मतलब है कि मैं जिम्मेदारी के साथ लिख रहा हूं कि परिवार के बीच सब कुछ सामान्य है और प्रयासों को विराम देना चाहिए. वह बीजेपी की एक बड़ी नेता है और आने वाला भविष्य दोनों ही पति-पत्नी का बहुत उज्ज्वल है.
ADVERTISEMENT









