UP Political News: साल 2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी में एक तरफ सीएम योगी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं, सपा चीफ अखिलेश यादव कह रहे हैं कि वह इस बार भाजपा का विजय रथ रोक देंगे. चुनाव से पहले कई सियासी समीकरण बनते और बिगड़ते हैं. ऐसे में एक चर्चा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अससुद्दीन ओवैसी की AIMIM से गठबंधन कर सकती है. जब इस मुद्दे पर सपा मुखिया आखहिलेश यादव से सवाल हुआ तो उन्होंने साफ शब्दों में अपना जवाब दे दिया.
ADVERTISEMENT
पत्रकारों के सवाल 'AIMIM से आप लोग गठबंधन करने जा रहे है क्या' पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "आप अपना चैनल चलाओ, किसी का एजेंडा मत चलाओ. हम PDA को लेकर आगे बढ़ रहे हैं."
अभी अखिलेश ने की थे एक मीटिंग, उसमें क्या हुआ था?
अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी. बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी पंचायत चुनाव और संगठन की मजबूती था, लेकिन इस चर्चा के दौरान दो ऐसे नाम उभरे जिन्होंने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है. असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद.
महाराष्ट्र के निकाय चुनाव (BMC) और बिहार के पिछले नतीजों ने सपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बैठक में एक सांसद ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह ओवैसी का प्रभाव मुस्लिम बेल्ट में बढ़ रहा है, वह 2027 के लिए खतरे की घंटी है. वहीं एक अन्य सांसद ने चंद्रशेखर आजाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वे जमीन पर सपा के स्थानीय नेताओं को तोड़ रहे हैं. हालांकि, अखिलेश यादव ने अपने सांसदों को भरोसा दिलाया कि वे इन चुनौतियों से निपट लेंगे, लेकिन सवाल यह है कि क्या भविष्य में ओवैसी 'इंडिया गठबंधन' का हिस्सा बनेंगे या अखिलेश को अकेले ही इस सेंधमारी को रोकना होगा?
ADVERTISEMENT









