UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आजम खान को रामपुर कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. आजम खान के साथ उनके बेटे और सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म खान को भी रामपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया है. बता दें कि ये पूरा मामला 2 अलग-अलग पैन कार्ड रखने का है. इसी मामले में कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे को दोषी करार दिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव लड़ने के नियम का उल्लंघन किया. आरोप है कि जिस समय उन्होंने विधायकी का चुनाव लड़ा, उनकी उम्र नियम के अनुसार कम थी. ऐसे में अब्दुल्ला खान ने दूसरा पैन कार्ड बनवा लिया और उसमें अपनी उम्र ज्यादा दिखा दी. इसके बाद अब्दुल्ला आजम खान ने विधानसभा का चुनाव लड़ा.
इसी केस में आजम खान पर आरोप था कि उन्होंने ये पूरी साजिश रची और बेटे का इसमें साथ दिया. अब इस मामले में रामपुर कोर्ट ने आजम और उनके बेटे अब्दुल्लाह को दोषी करार दिया है.
सुप्रीम कोर्ट से भी लग चुका है झटका
आपको बता दें कि आजम खान ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई थी. उन्होंने एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी. मगर सुप्रीम कोर्ट ने ये याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट की तरफ से साफ कहा गया था कि केस रद्द किए जाने का कोई भी ठोस आधार नहीं है. इसके बाद से ही गलत जन्मतिथि और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल को लेकर अब्दुल्ला आजम खान और आजम खान फंसते चले गए थे.
ADVERTISEMENT









