लखनऊ के 5 स्टार होटल में हुई 40 ठाकुर विधायकों की कुटुंब बैठक के अंदर के चौंकाऊ डिटेल्स सामने आ गए

UP News: ठाकुर विधायकों के इस जमावड़े को कुटुंब नाम दिया गया. इसमें भाजपा के ठाकुर विधायक और समाजवादी पार्टी के बागी विधायक शामिल हुए. जब से लखनऊ में क्षत्रिय विधायकों का ये जमावड़ा हुआ है, तभी से यूपी की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है.

UP Thakur MLAs meeting

यूपी तक

• 05:00 PM • 13 Aug 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान लखनऊ में क्षत्रिय विधायकों का जो जमावड़ा हुआ है, उसने यूपी की सियासत को हिला कर रख दिया है. लखनऊ के 5 स्टार होटल में जब 40 से अधिक ठाकुर विधायक मिले तो हर कोई चौंक गया. 

यह भी पढ़ें...

ठाकुर विधायकों के इस जमावड़े को कुटुंब नाम दिया गया. इसमें भाजपा के ठाकुर विधायक और समाजवादी पार्टी के बागी विधायक शामिल हुए. जब इस बैठक की खबर सामने आई तो कहा गया कि ये पारिवारिक कार्यक्रम था. मगर बताया जाने लगा कि योजना के तहत ठाकुर विधायकों की बैठक आयोजित की गई थी. 

इस बैठक में विधायकों को भगवान श्रीराम की तस्वीर और त्रिशूल भी दिए जाने की खबर है. इसको लेकर कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. विधानसभा में विधायक भी इस बैठक को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं. तो सवाल ये है कि इस बैठक की पूरी कहानी क्या है? अब नीचे दिए गए वीडियो में देखिए ठाकुर विधायकों की इस बैठक में अंदरखाने क्या-क्या हुआ?

देखिए ये वीडियो

 

    follow whatsapp