लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ के बड़े होटल में जमा हुए 40 ठाकुर विधायक, बैठक में त्रिशूल भी दिए गए, यूपी की राजनीति में हड़कंप

कुमार अभिषेक

UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में मॉनसूत्र सत्र के दौरान एक होटल में 40 से अधिक विधायक जुटे. ये सभी क्षत्रिय समाज से थे. अब इस जमावड़े ने यूपी की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है.

ADVERTISEMENT

Lucknow, UP politics, Thakur MLAs, meeting, Kutumb, Yogi Adityanath, BJP, Samajwadi Party, Kshatriya, Uttar Pradesh, political news, MLAs meeting, Rakesh Pratap Singh, Ramveer Singh, Jaipal Singh Vyas, लखनऊ
UP politics
social share
google news

UP News:  उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. मॉनसून सत्र को लेकर यूपी की राजनीति गरम है और हर विधायक लखनऊ में मौजूद है. इसी बीच यहां कुछ ऐसा हुआ है, जिसने यूपी में सियासी हलचल तेज कर दी है.

दरअसल लखनऊ के एक बड़े होटल में एक बैठक हुई. इस बैठक को पारिवारिक आयोजन का नाम भी दिया गया. मगर इस बैठक में उत्तर प्रदेश के 40 विधायक जमा हुए. ये सभी विधायक ठाकुर समाज से संबंध रखते थे. इस कार्यक्रम में जो स्वागत बोर्ड लगा हुआ था, उसपर भी कुटुंब (परिवार) लिखा हुआ था. कुछ लोग इसे बैठक कह रहे हैं तो कुछ लोग इसे पारिवारिक आयोजन बता रहे हैं. 

क्षत्रिय विधायक हुए जमा

सूत्रों की माने तो इस आयोजन में प्रदेश के सभी क्षत्रिय विधायकों को एक मंच पर लाने की कोशिश की गई थी. इसमें हल दल के ठाकुर विधायक को बुलाने की कोशिश हुई थी. सिर्फ ठाकुर ही नहीं बल्कि दूसरे समाजों के कुछ विधायक भी बैठक में बुलाए गए थे. 

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि इस दौरान भाजपा के सभी ठाकुर विधायक और सपा के बागी क्षत्रिय विधायक मौजूद रहे. इस बैठक में विधायक अपने साथ गिफ्ट भी लेकर आए थे. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें भगवान राम की तस्वीर और त्रिशूल जैसी चीजें दिखाई दे रही हैं.

बताया क्या जा रहा है?

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम को कुंदरकी से विधायक रामवीर सिंह और मुरादाबाद के एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने आयोजित किया था. बताया जा रहा है कि पारिवारिक निमंत्रण पर ये विधायक जुटे थे. जो भी विधायक यहां आए, उन्हें भगवान राम की तस्वीर और त्रिशूल दिए गए.

सपा के बागी विधायक भी शामिल हुए

बता दें कि इस आयोजन में सपा के बागी क्षत्रिय विधायक गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह और गोसाईगंज के अभय सिंह भी शामिल रहे. कहा तो ये तक जा रहा है कि इस बैठक के आयोजन में इन दोनों की भी अहम भूमिका रही है. यूपी के राजनीतिक गलियारों में इसे क्षत्रिय समाज का शक्ति प्रदर्शन भी कहा जा रहा है.

विपक्ष के नेताओं ने बनाए रखी दूरी

बताया जा रहा है कि इस आयोजन में विपक्षी नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों को भी बुलाया गया था. मगर उन्होंने इस जमावड़े से दूरी बनाए रखी. फिलहाल ठाकुर विधायकों का ये जमावड़ा यूपी विधानसभा में भी चर्चाओं में बना हुआ है. विधानसभा में भी नेता आपसी बातचीत में इसका जिक्र कर रहे हैं.

    follow whatsapp