अतीक पर एक्शन को लेकर की थी सीएम योगी की तारीफ...अब विधायक पूजा पाल को सपा ने पार्टी से निकाला, एक्शन लेते हुए ये कहा

UP News: सपा ने चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाल दिया है.

pooja pal

यूपी तक

14 Aug 2025 (अपडेटेड: 14 Aug 2025, 02:48 PM)

follow google news

UP News: समाजवादी पार्टी ने अपनी विधायक पूजा पाल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. सपा ने चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाल दिया है. सपा की तरफ से कह गया है कि उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियां की, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि आज सुबह ही उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में पूजा पाल ने सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पूजा पाल ने सीएम योगी की खूब प्रशंसा की थी. पूजा पाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त वायरल हुआ था. 

अतीक-अशरफ ने की थी राजू पाल की हत्या

आपको बता दें कि पूजा पाल के पति का नाम राजू पाल था. राजू पाल बसपा के विधायक थे. साल 2005 में विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था. शादी के 9 दिन बाद ही पूजा पाल विधवा हो गईं थी.

बता दें कि अतीक अहमद के गुर्गों ने सड़क पर खुलेआम विधायक राजू पाल पर गोलियां चलाईं थी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. 

पूजा पाल ने सीएम योगी को लेकर क्या कहा था?

यूपी विधानसभा में बोलते हुए पूजा पाल ने कहा था, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए. आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है. 

पूजा पाल ने आगे कहा था, मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया. मैंने तब आवाज उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता. जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया. 

    follow whatsapp