गौ माता को कसाइयों को दे देते थे, उनका श्राप लगा है…सीएम योगी ने PDA को नया नाम देते हुए बोला सपा पर बड़ा हमला
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा सियासी हमला बोला है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपना भाषण दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर बात की और विपक्षी समाजवादी पार्टी पर करारे सियासी हमले बोले.
विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विजन को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों को लेकर बताया. मगर इस दौरान वह चुन-चुन कर समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसते रहे और सियासी हमले बोलते रहे.
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, ये (सपा) गायों को कसाइयों के हवाले कर देते थे. इन्हें गौ माता का श्राप लगा है. सीएम योगी ने कहा, 2027 में भी आने का सपना नहीं देखें. सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि इन्होंने गौ माता को धोखा दिया है. ये उनका दूध पीकर गायों को सड़कों पर छोड़ देते थे.
यह भी पढ़ें...
सीएम योगी ने अखिलेश यादव के पीडीए को दी नई परिभाषा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के पीडीए फॉर्मूले का भी जिक्र किया. उन्होंने पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) को नया नाम दिया. उन्होंने इसे परिवार डेवलपमेंट ऑथोरिटी बताया.
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, आप लोग केवल अपने तक सीमित हैं. आप परिवार डेवलपमेंट ऑथोरिटी ही है. आपका विजन विकास के लिए कम बल्कि सत्ता के लिए ज्यादा था. आपका मंत्र परिवार डेवलपमेंट ऑथोरिटी है.
सीएम योगी ने आगे कहा, आप लोग केवल अपने परिवार तक सीमित रहना चाहते हैं. साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के क्या हालत थे? मूलभूत सुविधाओं पर भी पूर्व की सरकार उदासीन थी. प्रदेश के किसान परेशान थे. बच्चे गरीबी के आभाव में दम तोड़ देते थे.
सीएम योगी ने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा, भाई-भतीजा वाद कल्चर यहां हावी हो गया था. मगर अब हमारी सरकार में अपराध और अपराधी के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है.