समाजवादी पार्टी की तरफ से SIR अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा गया है. इस पत्र में समाजवादी पार्टी की तरफ से SIR अभियान को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है और मांग भी की गई है.
ADVERTISEMENT
सपा की तरफ से चुनाव आयोग से मांग की गई है कि चुनाव आयोग जनपद वार, विधानसभा वार मतदाताओं की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएं, जिससे पार्टी के बूथ लेवल के एजेंट छूटे हुए मतदाताओं के पास जाकर, 4 दिसंबर से पहले उनके गणना पत्र जमा करा सके.
सपा ने की शिकायत
सपा की तरफ से लेटर में आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा के एक बीएलओ अधिकारी की शिकायत भी की गई है. सपा की तरफ से कहा गया है कि बीएलओ द्वारा अपने बूथ पर आधे-अधूरे मतदाताओं को ही गणना पत्र दिया गया है.
इस लेटर में सपा ने अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा, फतेहपुर क खागा विधानसभा और हुसैनगंज विधानसभा में बीएलओ और इस प्रक्रिया को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.
सपा की तरफ से पत्र में मांग की गई है कि आजमगढ़, अलीगढ़, फतेहपुर, सिद्धार्थ नगर समेत अन्य जिलों में बीएलओ श्रेणी प्रथम, द्वितीय श्रेणी के मतदाताओं को नियम के खिलाफ श्रेणी तृतीय में सबमिट कर रहे हैं. ऐसे में इस मामले में कार्रवाई की जाए.
ये भी जानिए
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम तेजी से हो रहा है. निर्वाचन विभाग ने कहा है कि जो मतदाता एसआईआर फॉर्म भरकर जमा नहीं करेंगे उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है. सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें ताकि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल रह सके.
ADVERTISEMENT









