UP News: राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम योगी ने न सिर्फ स्वामी विवेकानंद के युग प्रवर्तक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला बल्कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान कानून-व्यवस्था और देश के बढ़ते सामर्थ्य पर भी अपनी बात रखी.
ADVERTISEMENT
यूपी में सब चंगा है: CM योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने इस दौरान यूपी की कानून व्यवस्था में आए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा, 'अब कर्फ्यू नहीं है, दंगा भी नहीं है... अब तो यूपी में सब जगह चंगा है.' उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर व्यक्ति खुशहाल है, अपने कारोबार में लगा है और एक सुरक्षित माहौल महसूस कर रहा है. इसी सुरक्षित वातावरण का परिणाम है कि राज्य में बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट आ रहा है और टूरिज्म (पर्यटन) में भी रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है.
स्वामी विवेकानंद: सुप्त चेतना को जगाने वाले महापुरुष
सीएम योगी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उस दौर में भारत की आत्म-जागरूकता को जगाया, जब देश की चेतना सुप्त अवस्था में थी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ने कहा कि अगर आप गुलामी का असली अर्थ समझना चाहते हैं, तो उस समय के भारत को देखें, जिसने अपनी आत्म-जागरूकता इस हद तक खो दी थी कि मुट्ठी भर विदेशी आक्रमणकारी देश को गुलाम बनाने में सफल रहे.
उन्होंने विवेकानंद की यात्रा को 'नरेंद्र से विवेकानंद' तक की यात्रा बताते हुए इसे एक 'साधक' से 'युग प्रवर्तक' की यात्रा करार दिया. सीएम ने युवाओं को विवेकानंद का मूल मंत्र याद दिलाया, उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत यानी उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए.
विकसित भारत का विजन और आर्थिक ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2022 में पीएम ने विकसित भारत का संकल्प दिया था. पिछले 11 वर्षों के सामूहिक प्रयासों का ही नतीजा है कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा कि आज भारत के बगैर दुनिया का काम नहीं चलेगा. यह हमारी नई ताकत और भारत का सामर्थ्य है.
मानवता की शरणस्थली बना भारत: सीएम योगी
भारत की सांस्कृतिक विरासत पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास हमेशा बल, बुद्धि और वैभव रहा है, लेकिन हमने अपनी विचारधारा किसी पर थोपी नहीं. उन्होंने कहा कि जब भी दुनिया में मानवता कहीं भी पीड़ित हुई, तो भारत ने उसे न केवल शरण दी, बल्कि उसका संरक्षण और संवर्धन भी किया. विवेकानंद ने 1893 में शिकागो के विश्व धर्म संसद में भी यही संदेश दिया था कि सनातन धर्म ही मानवता के कल्याण का सर्वोच्च मार्गदर्शक है.
युवा और महिला मंगल दलों को नया टास्क
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने युवक मंगल दल और महिला मंगल दल से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. उन्होंने विशेष रूप से जल संरक्षण की दिशा में काम करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि ये दल चेक डैम बनाकर, अमृत सरोवर बनाकर और पुराने कुओं का जीर्णोद्धार करके जल संरक्षण के आंदोलन से जुड़ें. सीएम योगी का यह संबोधन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा और विकास एक-दूसरे के पूरक हैं. विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर ही उत्तर प्रदेश और भारत को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: यूपी में नेशनल और सीएम अप्रेंटिसशिप स्कीम से 83000 से अधिक युवाओं को मिली ट्रेनिंग, इसके बारे में जानिए
ADVERTISEMENT









