दिल्ली ब्लास्ट पर राजा भैया की ये बात हो गई वायरल, बड़े बयान में किसकी ओर कर दिया इशारा

Delhi Blast Raja Bhaiya News: दिल्ली में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद माहौल गमगीन है. कई लोगों ने इस ब्लास्ट में अपनी जान गंवाई है. इस बीच राजा भैया ने ब्लास्ट को लेकर तीखा प्रहार किया है.

Photo: Raghuraj Pratap Singh

यूपी तक

11 Nov 2025 (अपडेटेड: 11 Nov 2025, 11:33 AM)

follow google news

Delhi Blast Raja Bhaiya News: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के बाद कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है. इन मृतकों में यूपी के 4 लोग शामिल हैं. देश का दिल कहे जाने वाली दिल्ली में हुए इस धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. जांच एजेंसियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और तहकीकात में जुटी हुई हैं. फॉरेंसिक अधिकारियों ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा है. इस बीच जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया ने इस ब्लास्ट को लेकर तीखा बयान दिया है. 

यह भी पढ़ें...

X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कुंडा विधायक राजा भैया ने कहा, "जो लोग दिवाली में धुआं और ध्वनि प्रदूषण की दुहाई देते नहीं थकते थे आज दिल्ली के आतंकी विस्फोट पर कोई बयान नहीं… ? निर्दोष हताहतों के प्रति संवेदना💐. हमारे देश की जांच एजेंसियां इस घृणित काण्ड का खुलासा तो कर ही देंगी, कोई दोषी बचेगा भी नहीं पर संतोष इस बात का है कि सारे देशवासी जान रहे हैं कि इस कृत्य के पीछे कौन सी विचारधारा काम कर रही है. बंटोगे तो कटोगे. वन्दे मातरम."

राजा भैया के इस पोस्ट का क्या है मतलब?

राजा भैया ने दिल्ली ब्लास्ट पर अपनी पोस्ट में उन लोगों पर निशाना साधा है जो प्रदूषण को लेकर अपनी राय देते हैं पर अब वो इस ब्लास्ट पर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने इस वारदात पर निर्दोष पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राजा भैया ने देश की जांच एजेंसियों पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे दोषियों को सजा दिलाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता इस हमले के पीछे की विचारधारा से परिचित है. अपने पोस्ट के आखिर में उन्होंने 'बंटोगे तो कटोगे' की बात कही है.

ब्लास्ट को लेकर अबतक क्या सामने आया?

अबतक मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम 6:52 बजे हुए इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की जमीन कांप उठी. जहां-जहां तक तेज धमाके का असर हुआ वहां भगदड़ भी मच गई थी. जांच में सामने आया है कि जिस हुंडई i20 कार में ब्लास्ट हुआ था, वह घटना से पहले करीब 3 घंटे तक सुनहरी मस्जिद के पास पार्क थी. धमाके के बाद जांच में जुटी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हाथों कुछ ऐसे अहम सुराग लगे हैं, जिसके आधार पर शक पैदा हो रहा है कि ये ब्लास्ट फिदायीन आतंकी हमला हो सकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट का दर्द मेरठ, अमरोहा और श्रावस्ती तक फैला... यूपी के इन 4 लोगों की अब तक हुई मौत

    follow whatsapp