भारत और पाकिस्तान के बीच पनपे तनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने एक गंभीर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ सभी दलों को एकजुट रहना चाहिए और इस मुद्दे को राजनीतिक लाभ का माध्यम नहीं बनाना चाहिए. अखिलेश ने केंद्र सरकार से अपील की कि राष्ट्रीय योजनाओं पर राजनीति न हो और सेना के मनोबल को बढ़ाया जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मौजूदा हालात में सरकार और सेना के साथ खड़ा होना वक्त की मांग है.
ADVERTISEMENT
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जब भारतीय लोकतंत्र में सर्वदलीय बैठक होगी, तो हम यह बात रखेंगे कि जब भारत सरकार कोई बहुत महत्वपूर्ण योजना बनाती है, तो किसी भी पार्टी को कोई राजनीतिक लाभ नहीं दिया जाना चाहिए और किसी भी घटना को राजनीतिक घटना में नहीं बदलना चाहिए. आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए, हमारी सीमाएं सुरक्षित होनी चाहिए और हमारी सेना का मनोबल बढ़ाया जाना चाहिए... मौजूदा स्थिति (पहलगाम आतंकी हमले के बाद) में हम सभी को सेना और सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के साथ खड़ा होना चाहिए."
अभी भी जारी है 'ऑपरेशन सिंदूर'
बता दें कि भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर जारी है. एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने पाकिस्तान के सियालकोट, लाहौर में ड्रोन अटैक किए हैं. भारत ने लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है. दरअसल पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमलों की खबर सामने आ रही थी. पाकिस्तान के लाहौर और सियालकोट में कई बड़े धमाके हुए थे, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया था. अब सामने आया है कि ये अटैक भारत की तरफ से किए गए थे और भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह करके रख दिया है. भारत के इन हमलों में पाकिस्तान के एयर डिफेंस यूनिट को भारी नुकसान पहुंचाया है.
ADVERTISEMENT
