UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का असर पूरे प्रदेश पर है. यूपी का ये इलाका हमेशा चर्चाओं में बना रहता है. ऐसे में हम सोमवार से शुक्रवार आपके लिए लेकर आते हैं ‘पूर्वांचल की बात’. यहां आपको पूर्वांचल के बाहुबलियों, वहां की राजनीति और जुर्म से जुड़ी ऐसी खास खबरें मिलती हैं, जो पूर्वांचल के लिए अहम होती हैं. इसी बीच आज हम बात करेंगे ओम प्रकाश राजभर की, दरअसल सपा की तरफ से ओपी राजभर को लेकर लगातार बयान सामने आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
घोसी उपचुनाव को लेकर इस समय उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गरम है. सपा विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव होने हैं. इस उपचुनावों को भाजपा नीत एनडीए और समाजवादी पार्टी काफी गंभीरता से ले रही हैं. इन सब सियासी हलचलों के बीच योगी कैबिनेट में मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर जबरदस्त तरीके से चर्चाओं में आ गए हैं.
हुआ यूं कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव घोसी आए. वह आए तो थे पार्टी विधायक रहे सुधाकर सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम में. मगर यहां उन्होंने मीडिया से भी बात की और इस दौरान ओम प्रकाश राजभर का जिक्र कर दिया. जिस अंदाज में अखिलेश यादव ने ओपी राजभर का जिक्र किया, उससे यूपी के राजनीतिक पंडितों के कान खड़े हो गए. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के ही राष्ट्रीय महासचिव अवलेश सिंह का भी ओपी राजभर को लेकर ऐसा बयान सामने आया है, जिसपर यूपी भाजपा की नजर जरूर गई होगी.
इस वीडियो में देखिए पूरी बात
पहले अखिलेश का बयान और अब पार्टी महासचिव अवलेश सिंह का बयान
आपको बता दें कि घोसी आए अखिलेश यादव से मीडिया ने ओपी राजभर को लेकर सवाल किया. पूछा गया कि उपचुनाव को लेकर वह काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. इसपर सपा चीफ ने गठबंधन का नाम लेते हुए कहा, ऐसा तो नहीं है कि वह गठबंधन के लिए गंभीर हो रहे हो. पूर्व सीएम ने आगे कहा, ओम प्रकाश राजभर किसी गठबंधन को लेकर गंभीर तो नहीं है?
अब सपा के पार्टी महासचिव अवलेश सिंह ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है. उन्होंने ओपी राजभर को लेकर कहा है, राजभर जी आ जाइए.
ADVERTISEMENT









