मायावती की लखनऊ रैली में भोर में 4.30 बजे दिखा कुछ ऐसा नजारा, इतनी भारी भीड़ जुट आई

UP News: आज मायावती लखनऊ में महारैली कर रही हैं. बसपा समर्थकों का जमावड़ा लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर होने लगा है.

Mayawati

गौरव कुमार पांडेय

09 Oct 2025 (अपडेटेड: 09 Oct 2025, 08:53 AM)

follow google news

UP News: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में आज बसपा सुप्रीमो मायावती बड़ी रैली करने वाली हैं. इस रैली के लिए देर रात और भोर से ही बसपा समर्थकों का जमावड़ा लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर होने लगा है. आसपास के जिलों से बसपा के समर्थक गाड़ियों से भर-भरकर लोग लखनऊ पहुंच रहे हैं. सुबह भोर में 4 से 4:30 के बीच रैली स्थल पर भारी भीड़ का जमावड़ा देखने को मिला. ये नजारा यहां नीचे देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

तकरीबन पांच लाख लोगों के जुटान का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी रैली में 3 घंटे मंच पर मौजूद रहेंगी. चार साल पहले यानी 2021 बसपा प्रमुख मायावती ने 9 अक्तूबर को ही कांशीराम स्मारक स्थल में रैली की थी. तब कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने थे. 2022 के चुनाव में बसपा महज़ एक सीट पर ही जीत सकी थी. इस बार भी उन्होंने रैली के लिए वही तारीख और वही स्थान चुना है.

बसपा आज अपनी राजनीतिक ताकत दिखाकर वर्ष 2027 में खुद को मजबूत विकल्प के रूप में जनता के सामने रखेगी. खिसकती राजनीतिक जमीन जुटाने की जद्दोजहद में जुटी बसपा में मायावती आज नई जान फूंकने की कोशिश करेंगी. 2024 लोकसभा चुनावों में छिटक गए वोटरों को एक बार फिर पार्टी से जोड़ कर ताकत बढ़ाने की कवायद में जुटेंगी. 2027 चुनाव बसपा के लिए 'करो या मरो' सरीखा है.

सूत्रों के मुताबिक इस बार मायावती ने रैली के लिए अलग योजना तैयार की है. मंच पर उनके साथ भाई आनंद कुमार, भतीजे आकाश आनंद और वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र सहित सात प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रहेगी. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत सुबह 9 बजे होगी जिसमें मायावती का संबोधन भी होगा.

    follow whatsapp