लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राव इकबाल खान ने दिया इस्तीफा, फिर इस पार्टी का थामा दामन

UP Political News: सूबे की राजनीति में उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राव इकबाल मोहम्मद खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

सत्यम मिश्रा

• 04:21 PM • 10 Aug 2024

follow google news

UP Political News: सूबे की राजनीति में उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राव इकबाल मोहम्मद खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद राव इकबाल सीधे राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और यहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा से मुलाकात की. उन्होंने अनुपम मिश्रा से बहुत देर तक चर्चा की और वहीं पर राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने की घोषणा कर डाली.

यह भी पढ़ें...

वहीं, अनुपम मिश्रा ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि 'श्री राव पहले भी राष्ट्रीय लोकदल में रह चुके हैं और आज उन्होंने अपने घर वापसी की है. निश्चित ही इनके वापस आने से हमें राजनीतिक शक्ति तो मिलेगी. साथ ही अपना बिखरा कुनबा जोड़ने में भी मदद मिलेगी.' राव इकबाल मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही अब वह आरएलडी के साथ मिलकर जयंत चौधरी के निर्देश पर आगे काम करेंगे.

 

 

गौरतलब है कि आरएलडी पिछले कुछ महीनों से पुराने नेता जो किसी कारण से पार्टी को छोड़कर चले गए थे, उन्हें वापस लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने खुद कमर कसी है. फिलहाल आगामी 12 अगस्त को राष्ट्रीय महासचिव संगठन और प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में राव औपचारिक रूप से अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

    follow whatsapp