संगीत सोम ने शाहरुख खान को कहा 'गद्दार' तो सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने किया पलटवार, विवाद की जड़ क्या है?

UP News: शाहरुख खान की KKR पर देवकी नंदन ठाकुर और संगीत सोम का बड़ा हमला. मुजफ्फरनगर में सपा और करणी सेना के बीच मारपीट. बरेली विधायक श्याम बिहारी लाल का निधन.

Sangeet Som

कुमार अभिषेक

• 08:57 AM • 03 Jan 2026

follow google news

UP News: यूपी Tak के खास शो 'आज का यूपी' में हम सूबे की उन तीन बड़ी खबरों का विश्लेषण लेकर आए हैं जिन्होंने हलचल मचा रखी है. पहली खबर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम KKR में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर शुरू हुए विवाद की है जिसने अब करणी सेना और समाजवादी पार्टी के बीच हिंसक मोड़ ले लिया है. दूसरी खबर संगीत सोम और सपा नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग की है जिसमें गद्दार और राष्ट्रवाद जैसे शब्दों के बाण चल रहे हैं. तीसरी खबर बेहद दुखद है जहां बरेली के फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का एक बैठक के दौरान अचानक निधन हो गया.

यह भी पढ़ें...

शाहरुख खान और KKR पर विवाद, देवकी नंदन ठाकुर के बयान से भड़की आग!

विवाद की शुरुआत प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के एक बयान से हुई. उन्होंने मुंबई में एक कथा के दौरान शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, तो शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कैसे रख सकते हैं?

उन्होंने कहा, "जिस देश ने तुम्हें सुपरस्टार बनाया, तुम उसी देश की छाती पर बांग्लादेशी खिलाड़ी को खिला रहे हो. KKR मैनेजमेंट उस खिलाड़ी को बाहर करे और उसे दिए जाने वाले 9 करोड़ रुपये पीड़ित हिंदुओं की मदद में दे." ठाकुर ने आगे कहा कि सनातनी सिर्फ माला जपना नहीं जानते वे क्रिकेट भी खेल सकते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खिलाड़ी को नहीं निकाला गया, तो वे 'सनातन' की ताकत दिखाएंगे.

संगीत सोम बनाम सपा- 'गद्दार' वाले बयान पर मुजफ्फरनगर में भिड़े कार्यकर्ता

इस विवाद में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम की एंट्री ने मामले को और गरमा दिया. उन्होंने एक रैली में शाहरुख खान को 'गद्दार' करार दिया. सोम ने कहा, "जब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट बंद है, तो बांग्लादेश के साथ क्यों नहीं? बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है और देश में बैठे गद्दार वहां के खिलाड़ियों को करोड़ों में खरीद रहे हैं."

सपा ने किया पलटवार 

सपा के मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि संगीत सोम चुनाव हारने के बाद डिप्रेशन में हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर शाहरुख गद्दार हैं तो टीम की पार्टनर जूही चावला और जय शाह (जो बांग्लादेश के साथ मैच करा रहे हैं) क्या हैं? इस बहस का नतीजा यह हुआ कि मुजफ्फरनगर में करणी सेना और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बैठक के बीच भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल का निधन

उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए आज का दिन एक अपूरणीय क्षति का भी रहा. बरेली की फरीदपुर सीट से दूसरी बार निर्वाचित भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. विधायक सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ एक मीटिंग कर रहे थे. अचानक उनके सीने में दर्द हुआ, उन्हें अस्पताल ले जाकर सीपीआर दिया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे बड़ी क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों के प्रति संवेदना जताई.

ये भी पढ़ें: मायावती ने अगर मिला लिया इस पार्टी के साथ हाथ तो लग जाएगा अखिलेश को झटका! बसपा को मिला एक सीक्रेट ऑफर

    follow whatsapp