जयंत चौधरी ने राज्यसभा में नहीं की वोटिंग तो चर्चाएं हुईं तेज पर असली वजह अब पता चली

Jayant Chaudhary News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले NDA ने विपक्ष के गठबंधन ‘INDIA’ को जोरदार झटका देकर सोमवार को ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी…

कुमार कुणाल

08 Aug 2023 (अपडेटेड: 08 Aug 2023, 04:50 AM)

follow google news

Jayant Chaudhary News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले NDA ने विपक्ष के गठबंधन ‘INDIA’ को जोरदार झटका देकर सोमवार को ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023’ राज्यसभा में पारित करा लिया. वहीं, दूसरी तरफ इस विधेयक के पारित होने के साथ ही उत्तर प्रदेश की राजनीति तज हो गई. इसकी वजह राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी हैं. आपको बता दें कि जयंत चौधरी वोटिंग के वक्त सदन में मौजूद नहीं रहे. वहीं, इसी के साथ ही सियासी गलियारों में फिर से चर्चा चल उठी है कि जयंत अभी भी भाजपा के संपर्क में हैं.

यह भी पढ़ें...

जयंत क्यों नहीं पहुंचे वोटिंग के लिए?

वहीं, रालोद के सूत्रों की तरफ से पता चला है कि परिवार में किसी करीबी की मेडिकल इमरजेंसी के कारण जयंत अस्पताल में मौजूद थे, इसलिए वह मतदान में हिस्सा नहीं ले सके.

क्या टूट जाएगा ‘INDIA’?

जाहिर सी बात है कि इस महत्वपूर्व विधयेक की वोटिंग के समय जयंत का सदन में न होना विपक्ष के लिए जोरदार झटके जैसी बात है. वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह दावा कर चुके हैं कि विपक्ष का गठबंधन ‘INDIA’ जल्द ही टूट जाएगा. ऐसे में चर्चा तेज है कि जयंत विपक्षी पार्टियों के समूह ‘INDIA’ में सेंधमारी कर सकते हैं.

‘न तो मोदी जी अकेले हैं…’

विपक्ष की बेंगलुरु में हुई मीटिंग के वक्त जयंत चौधरी ने कहा था, “देखिये संसद का नया सत्र 20 तारीख से है. इसलिए उनकी (NDA) बैठक भी बुलाई गई है एजेंडा सेट करने के लिए. ये बात तो साफ़ हो जाती है कि जो प्रचार था कि एकतरफ मोदी जी अकेले हैं, उन्हें हराने के लिए विपक्ष की बैठक हो रही है, विपक्ष की पार्टिया इकट्ठी हो रही हैं…देखिए ऐसा नहीं है क्योंकि NDA के पास भी बहुत घटक दल हैं, छोटी छोटी पार्टियां हैं, क्षेत्रीय पार्टियों को लुभाने में BJP लगी हुई है. तो ना तो मोदी जी अकेले हैं न विपक्ष अकेला है.”

    follow whatsapp