Dhananjay Singh News: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के नतीजे घोषित हो गए हैं. BMC चुनाव में महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. BMC चुनावों के शोर के बीच वसई-विरार महानगरपालिका के परिणाम चौंकाने वाले रहे हैं. इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बाहुबली नेता धनंजय सिंह का जादू सिर चढ़कर बोला है. वसई-विरार महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक-18 में महायुति ने चारों सीटों पर क्लीन स्वीप करते हुए जीत का परचम लहराया है. सियासी विश्लेषक इस बड़ी जीत का मुख्य श्रेय पूर्व सांसद धनंजय सिंह के ताबड़तोड़ रोड शो और धुआंधार प्रचार को दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पूर्वांचली मतदाताओं पर चला धनंजय सिंह का जादू!
महाराष्ट्र के इस इलाके में पूर्वांचली मतदाताओं की एक बड़ी आबादी रहती है. इन्हीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए स्थानीय उम्मीदवारों ने धनंजय सिंह को विशेष रूप से प्रचार के लिए बुलाया था. धनंजय सिंह की अपील जनता के बीच इतनी प्रभावी रही कि मतदान केंद्रों पर इसका सीधा असर देखने को मिला. जीत की खबर मिलते ही महायुति कार्यकर्ताओं और धनंजय समर्थकों में भारी उत्साह है और पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है.
बीजेपी का दबदबा, 'ठाकरे ब्रदर्स' पस्त
नतीजों पर नजर डालें तो बीएमसी सहित 29 नगर महापालिकाओं में बीजेपी का पलड़ा सबसे भारी नजर आ रहा है. नागपुर से लेकर पुणे तक बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. दूसरी ओर इस चुनावी मुकाबले में 'ठाकरे ब्रदर्स' (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) की जोड़ी पूरी तरह से विफल साबित हुई है.
ADVERTISEMENT









