मैं उन्हें जानता भी नहीं…रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी जमकर बरसे आजम खान, अखिलेश यादव को लेकर ये कहा

UP News: अखिलेश यादव आजम खान से मिलने रामपुर आ रहे हैं. अब आजम खान ने इसको लेकर अपनी बात रखी है.

आजम खान की फाइल फोटो: इंडिया टुडे.

आमिर खान

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 06:06 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: 23 माह जेल काटने के बाद सीतापुर जेल से रिहा होकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान अब रामपुर आ गए हैं. इससे पहले वह दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे थे. रामपुर आकर आजम खान ने सपा चीफ अखिलेश यादव को लेकर अपनी बात रखी है. दरअसल अखिलेश यादव आजम खान से मिलने रामपुर आ रहे हैं. इसको लेकर आजम खान ने कहा है कि अखिलेश यादव का रामपुर में कोई कार्यक्रम नहीं है. वह सिर्फ मुझसे मिलेंगे और में भी सिर्फ उनके ही मिलूंगा.

दरअसल माना जा रहा था कि सपा चीफ अखिलेश यादव जब रामपुर में आजम खान के घर जाएंगे और उनसे मुलाकात करेंगे तो उसने साथ रामपुर से सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी भी होंगे. मगर आजम खान ने साफ कर दिया है कि वह अखिलेश यादव से अकेले ही मिलेंगे.

‘मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को नहीं जानता’

इस दौरान जब आजम खान से रामपुर से सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया, उसने सभी को चौंका दिया. आजम खान ने साफ कहा कि वह उन्हें नहीं जानते. आजम खान ने कहा, मैं उनसे वाकिफ नहीं हूं. ये मेरी बदनसीबी है कि इतने बड़े आलिम और ख़ादिम, मुसलमानों के कायद, शहर के कायद, मुल्क के रहनुमा, मैं उन्हें जानता भी नहीं. मेरी उनसे कोई मुलाकात नहीं है. इसलिए मेरे सामने उनका जिक्र ना करें.

अपनी बात रखते हुए आजम खान ने अखिलेश यादव के दौरे को लेकर कहा, मुझे लगता है कि वह मेरी सेहत और मेरी खैरियत लेने के लिए आ रहे हैं, ये मेरा हक भी है और उनके लायक मंदी भी है.

    follow whatsapp