समाजवादी पार्टी की दो युवा महिला नेता रागिनी सोनकर (मछलीशहर की विधायक) और प्रिया सरोज (मछलीशहर की सांसद) अभी सुर्खियों में हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ने हाल में अलग-अलग इंटरव्यू में एक-दूसरे के क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या इनके बीच वास्तव में कोई राजनीतिक विवाद है या यह केवल बयानबाजी भर है.
ADVERTISEMENT
हालांकि दोनों ने अपने इंटरव्यू में स्पष्ट कहा है कि पार्टी का फैसला सर्वोपरि रहेगा और जनता का विश्वास प्राथमिकता होगी। प्रिया सरोज ने अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि मछलीशहर से जनता की सेवा करने की बात दोहराई है, वहीं रागिनी सोनकर ने भी क्षेत्र के प्रति नजदीकी और पार्टी की इच्छा को अहम बताया है.
नीचे दी गई यूपी Tak की वीडियो रिपोर्ट में जानिए पूरी डिटेल स्टोरी, नेताओं के बयान, और समझिए कि क्या यह विवाद सिर्फ सोशल मीडिया का ‘buzz’ है या कुछ और.
यह भी पढ़ें: मेरी मां आप लोगों को बीच से फाड़ देगी...केतकी सिंह की बेटी का वीडियो हो गया वायरल
ADVERTISEMENT
