घोसी का एग्जिट पोल: जानिए SP के सुधाकर सिंह या BJP के दारा सिंह चौहान, कौन जीत रहा चुनाव

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग खत्म हो गई है. शाम 6 बजे तक मतदान हुआ है. वोटिंग खत्म होने के बाद अब…

यूपी तक

• 01:43 PM • 05 Sep 2023

follow google news

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग खत्म हो गई है. शाम 6 बजे तक मतदान हुआ है. वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी लोगों की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिक गई हैं. 8 सितंबर को चुनावी रिजल्ट सामने आएंगे. बता दें कि बीजेपी के दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह के बीच सीधा मुकाबाला देखा जा रहा है. कांग्रेस और बीएसपी की तरफ से यहां कोई उम्मीदवार नहीं उतारे गए. 8 सितंबर को आने वाले रिजल्ट से पहले यूपीतक अपना एग्जिट पोल बताने जा रहा है, जिसमें आप समझ पाएंगे कि घोसी की लड़ाई कौन जीत रहा है.

यह भी पढ़ें...

नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देखिए-

इस उपचुनाव को उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों के गठजोड़ ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के बीच पहली चुनावी भिड़ंत के तौर पर देखा जा रहा है.

घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव राज्य में विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के गठन और पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रभावशाली मानी जाने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राजग में शामिल होने के बाद हो रहा पहला चुनाव है.

घोसी से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता दारा सिंह चौहान के गत जुलाई में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे देने और भाजपा में शामिल होने के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

    follow whatsapp