‘बापू को सबसे कम सम्मान हिन्दुस्तान में मिला’, गांधी जयंती पर ये क्या बोल गए आजम खान

Uttar Pradesh News : गांधी जयंती के मौके पर रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) ने जो भाषण…

अकरम खान

• 09:00 AM • 03 Oct 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : गांधी जयंती के मौके पर रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) ने जो भाषण दिया उसका वीडियो वायरल हो रहा है. आजम खान ने गांधी जयंती पर कहा कि, ‘गांधी जी को सबसे कम सम्मान हिंदुस्तान में मिला है. अभी 2 साल पहले एक ड्रामा करके एक महिला ने महाराष्ट्र में उन्हें शूट किया था. बापू को इस देश में यहां तक अपमानित किया गया है.’

यह भी पढ़ें...

आजम खान ने कही ये बात

आजम खान ने कहा कि, ‘गांधी जी को सबसे कम सम्मान हिंदुस्तान में मिला है. साउथ अफ्रीका जहां से उन्होंने शुरुआत की है वहां उनकी लोग आज भी उनका सम्मान और इज्जत करते हैं. उनके चरखे तक को संभाल कर रखा है और जिस स्टेशन पर उन्हें फेंका गया था वह स्टेशन सील्ड कर दिया गया है. उससे सिर्फ एक यादगार बना दिया गया है.’

बापू का रामपुर से रिश्ता

आजम खान ने आगे कहा कि दिल्ली के बाद बापू की यादगार समाधी रामपुर में है. बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मोहम्मद अली जौहर (Maulana Mohammad Ali Johar) से मिलने 1931 में महात्मा गांधी रामपुर आए और यहीं से उनका यह रिश्ता जुड़ गया. महात्मा गांधी अपने जीवन काल में दो बार रामपुर आए थे, जिसको आज भी याद किया जाता है. यही नहीं उनके रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खान से भी बेहतर रिश्ते थे.

    follow whatsapp