मैनपुरी उपचुनाव: नामांकन से पहले पति अखिलेश संग मुलायम की समाधि पर पहुंचीं डिंपल यादव

नामांकन से पहले सैफई में डिंपल यादव अपने आवास के पास पूजा करने मंदिर पहुंचीं. नॉमिनेशन से पहले डिंपल यादव नेता जी मुलायम सिंह यादव…

अमित तिवारी

• 05:40 AM • 14 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

नामांकन से पहले सैफई में डिंपल यादव अपने आवास के पास पूजा करने मंदिर पहुंचीं.

नॉमिनेशन से पहले डिंपल यादव नेता जी मुलायम सिंह यादव के अंतेष्टि स्थल पर पहुंचीं और प्रणाम किया.

डिंपल यादव के साथ पति अखिलेश यादव ने भी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंच कर प्रणाम किया.

डिंपल यादव कुछ देर में सैफई से मैनपुरी के लिए रवाना होंगी.

बताया जा रहा है कि मैनपुरी के नामांकन में डिंपल यादव के 4 प्रस्तावक होंगे.

इनमें एएच हाशमी, रामनारायण बाथम, तेज प्रताप यादव, और आलोक शाक्य शामिल हैं.

डिंपल बचा पाएंगी विरासत?

    follow whatsapp