100 विधायक नहीं जुटा पा रहे केशव प्रसाद मौर्य... धर्मेंद्र यादव ने किया बड़ा दावा, जानिए

यूपी बीजेपी में चल रही तमाम सियासी अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मानसून ऑफर दिया था.

dharmendra yadav

यूपी तक

• 01:49 PM • 31 Jul 2024

follow google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में मची हलचल की तमाम खबरें सामने आईं. वहीं यूपी बीजेपी में चल रही तमाम सियासी अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मानसून ऑफर दिया था. अपने मानसून ऑफर में सपा  प्रमुख ने कहा था कि, 100 लाओ और सरकार बनाओ. इस ऑफर पर  यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए, सपा को  डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल बताया. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम के पर  आजमगढ़ से सांसद और लोकसभा में सपा के चीफ व्हिप धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उनका पासवर्ड काम नहीं आ रहा है. वो हमारे मॉनसून ऑफर को भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

काम नहीं आ रहा है पासवर्ड

यूपी तक से बात करते हुए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि, 'अब उनका पासवर्ड काम नहीं आ रहा है. कुछ न कुछ तो कहेंगे ना. उधर काम नहीं आ रहा है. ना मॉनसून ऑफर स्वीकार कर पा रहे हैं. उनके साथ लोग ही नहीं हैं. हमारे नेता ने कल लोकसभा में कहा था ना  कि जिन्होंने इन्हें यूपी में हराया उसे ही वो हटा नहीं पा रहे हैं.'सपा सांसद ने आगे कहा कि, जातिगत जनगणना की मांग लगातार जारी रहेगी. नेताजी मुलायम सिंह यादव ने 2010 में इसकी मांग की थी.

बीजेपी सांसद से माफी की मांग

वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर कहा धर्मेंद्र यादव ने कहा कि, 'बहुत अशोभनीय है. माफी मांगनी चाहिए. देश के लीडर ऑफ अपोजिशन से इस तरह की बात करना बहुत अफसोसजनक है.' बता दें कि लोकसभा में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जातिगत गणना के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जातिगत गणना की बात कर रहे हैं." हालांकि अनुराग ठाकुर के इस बयान पर किसी का नाम नहीं लिया था. 

    follow whatsapp