UP News: यूपी Tak के खास शो 'Surkhiyan' में आज हम आपको राज्य की उन खबरों की तफ्सील से जानकारी देंगे, जिनकी खूब चर्चा है. आज की सबसे बड़ी खबरों में सीएम योगी की नाराजगी शामिल है जिसमें उन्होंने सूबे में हो रही आपराधिक घटनाओं पर पुलिस अफसरों को फटकार लगाई है. आज हम आपको लखनऊ में LDA के अफसरों पर FIR वाला मामला भी बताएंगे. इसके अलावा, बरेली स्थित दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग मामले का पूरा अपडेट भी देंगे. साथ ही बात गोरखपुर के गोकशी कांड की भी करेंगे और बताएंगे इस मामले में क्या नई जानकारी मिली है. नीचे खबर में विस्तार से सभी मामलों को जानिए.
ADVERTISEMENT
Surkhiyan नंबर 1: सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को लगाई फटकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में तमाम अफसरों को फटकार लगाई है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार शाम सभी जिलों के डीएम, कमिश्नर, एसपी, आईजी और एडीजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. मुद्दा आगामी त्योहारों के सीजन में सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई का था. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कई बार नाराज हुए. उनकी नाराजगी की वजह थी विभिन्न जिलों में हो रही आपराधिक घटनाएं, जैसे गोरखपुर में हुई गोकशी की घटना. वे इस बात पर नाराज थे कि सात-आठ साल बाद भी गोकशी की घटनाएं क्यों नहीं रुक पा रही हैं?
बताया जा रहा है कि इसी वजह से कुशीनगर के एसपी संतोष मिश्रा और देवरिया के कप्तान विक्रांत वीर को हटाया गया है. देवरिया में गोकशी और धर्मांतरण का मामला सामने आया था और संतोष मिश्रा को गोरखपुर के पिपराइच कांड के कारण हटाया गया है. मुख्यमंत्री बरेली में दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना से भी बेहद नाराज थे. उन्होंने दिशा पाटनी के पिता से बात की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया था. मुख्यमंत्री ने बरेली के एसएसपी, आईजी और एडीजी से भी नाराजगी जताई.
सबसे ज्यादा नाराजगी वाराणसी जोन को लेकर थी, जहां लगातार हो रही घटनाओं और अफसरों की लापरवाही से मुख्यमंत्री नाराज दिखे. वहीं, गाजीपुर में दिव्यांग बीजेपी कार्यकर्ता की थाने के अंदर पिटाई के मामले ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था. इन तमाम घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश दिए हैं कि अफसर जन समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर सीधी नजर रखें, आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखें और जेल से बाहर आ रहे बदमाशों पर नजर रखें.
Surkhiyan नंबर 2: LDA अफसरों पर हुई FIR
लखनऊ में LDA के अफसरों पर कार्रवाई हुई है. आरोप है कि साल 2001 यानी 24 साल पहले लखनऊ के पॉश इलाके कहे जाने वाले गोमती नगर के विक्रांत खंड, विशाल खंड और वैभव खंड में जो प्लॉट आवंटन के बाद रजिस्ट्री करवाई गई, वो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कराई गई. इस मामले में अब जाकर एफआईआर हुई है. 23 लोगों पर नामजद एफआईआर हुई है, जिनमें सात एलडीए के तत्कालीन अधिकारी शामिल हैं.
यह घोटाला कैसे हुआ?
साल 2001 में उत्तर प्रदेश सरकार ने गोमती नगर इलाके में कई भूखंड निकाले थे, जिनकी कुल माप लगभग 1 लाख स्क्वायर फीट थी और कीमत 20 करोड़ से अधिक थी. आरोप है कि एलडीए ने आवंटन किसी और को किया, लेकिन फर्जी दस्तावेजों के सहारे रजिस्ट्री किसी दूसरे को कर दी गई. यानी असली मालिक घूमता रहा और घोटालेबाजों ने किसी और को रजिस्ट्री कर दी. यह घोटाला एलडीए की आंतरिक जांच में सामने आया, जिसके बाद वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. इससे पहले एलडीए की अधिकारी और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट पर भी एफआईआर हुई थी.
Surkhiyan नंबर 3: दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में अब तक हुई ये कार्रवाई
जिन 2 बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर पर 12 सितंबर की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, उन्हें यूपी एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में गाजियाबाद में एनकाउंटर में मार गिराया गया है. इस घटना में शामिल दो और लोग भी थे, जो पुलिस की पकड़ में आने पर नाबालिग निकले. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी मदद करने वाले दो अन्य का बरेली पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया है, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है.
अब तक इस घटना में शामिल छह से सात लोग पकड़े जा चुके हैं. दो का एनकाउंटर हो चुका है और दो नाबालिग भी गिरफ्तार हैं. वहीं, दो अन्य जो रेकी कर रहे थे और बैकअप में थे उन्हें भी बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Surkhiyan नंबर 4: गोरखपुर के गोकशी कांड का अपडेट जानिए
गोरखपुर के पिपराइच थाने में जिस गोकशी के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा और पीटा था उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अजब हुसैन नामक इस तस्कर की मौत हुई है. बीते सोमवार की रात पिपराइच थाना क्षेत्र में गो तस्करों ने एक घर पर धावा बोला था. जब 19 साल का नौजवान उनके पीछे भागा, तो गो तस्करों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.
इन गो तस्करों में शामिल एक, अजब हुसैन को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट:
ये भी पढ़ें: 40वीं जमानत मिलने के बाद भी आजम खान का मामला फंस जाएगा? समझिए उनके जेल से बाहर आने का पूरा गणित
ADVERTISEMENT
