आजम खान को लेकर हो रही चर्चाओं पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सब कुछ साफ कर दिया

UP News: मायावती ने आजम खान को लेकर हो रही चर्चाओं का अंत कर दिया है और बड़ा बयान दिया है.

Azam Khan

आयुष अग्रवाल

09 Oct 2025 (अपडेटेड: 09 Oct 2025, 10:57 AM)

follow google news

UP News: लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की विशाल रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उनके निशाने पर भाजपा भी रही. मगर मायावती ने सपा और कांग्रेस पर खूब सियासी वार किए. इस दौरान मायावती ने बिना नाम लिए आजम खान को लेकर भी बात की.

यह भी पढ़ें...

दरअसल अखिलेश यादव संग आजम खान की मुलाकात से पहले ये चर्चाएं थीं कि आजम खान बसपा में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा था कि 9 अक्टूबर की बसपा महा रैली में आजम खान बसपा में शामिल हो सकते हैं. मगर कल यानी 8 अक्टूबर के दिन रामपुर में अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात कर ली. इसके बाद ये चर्चा खत्म हो गई. अब इसी को लेकर बसपा सुप्रीमो का बयान सामने आया है.

मायावती ने आजम खान को लेकर ये बोला

आजम खान का बिना नाम लिए मायावती ने कहा, जब से 9 अक्टूबर का ये कार्यक्रम घोषित हुआ है, तभी से विरोधी लोग अफवाह फैला रहे हैं. अफवाह थी कि दूसरी पार्टी के एक बड़े नेता बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मायावती ने बिना आजम खान का नाम लिए कहा, अफवाह फैलाई गई कि दूसरी पार्टी के बड़े नेता ने दिल्ली में मुझसे मुलाकात भी की है.

मायावती ने आगे कहा, हैरानी की बात है. मुझे अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मायावती ने कहा कि मिलना तो बहुत दूर की बात है. वह तो कभी छिपकर नहीं नहीं मिलतीं. जब भी मिलती हैं खुले पर मिलती हैं.

    follow whatsapp