SIR में ठीक से हिस्सा नहीं रहे BJP के सांसद, विधायक... यूपी में RSS और भाजपा की बैठक के अंदर से क्या पता चला?

UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में कल भाजपा और आरएसएस की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें SIR भी शामिल रहा.

UP News (File Photo: ITG)

हिमांशु मिश्रा

02 Dec 2025 (अपडेटेड: 02 Dec 2025, 08:47 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते सोमवार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के नेताओं और भाजपा नेताओं के बीच एक अहम बैठक हुई. इस बैठक को ‘विचार प्रवाह बैठक’ का नाम दिया गया. इस बैठक से जो बात सामने निकल कर आई है, वह इस समय काफी चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल ये बैठक ऐसे समय में हुई, जब उत्तर प्रदेश में SIR अभियान पूरी ताकत के साथ चल रहा है. ऐसे में संघ और भाजपा की इस बैठक में भी SIR अभियान का जिक्र आया.

यह भी पढ़ें...

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तरफ से बैठक में ये कह दिया गया कि SIR अभियान में भाजपा के सांसद और विधायक गायब हैं. भाजपा के सांसद और विधायक SIR अभियान की गतिविधियों में पर्याप्त भागीदारी नहीं कर रहे हैं. एसआईआर में उनकी कोई खास भागीदारी नहीं दिख रही है.

सूत्रों का कहना है कि बैठक में आरएसएस की तरफ से भाजपा से कहा गया कि जन प्रतिनिधियों को भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और इसमें शामिल होना चाहिए. लोगों को जागरूक करने में भी उन्हें अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

भाजपा के अगले यूपी चीफ का भी नाम आया

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में भाजपा के अगले उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का भी नाम सामने आया. इस दौरान भाजपा नेता बीएल संतोष ने उत्तर प्रदेश भाजपा के अगले संभावित अध्यक्ष का नाम भी साझा किया. ऐसे में साफ माना जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश में संगठन में बदलाव की प्रक्रिया तेज होगी. सूत्रों का कहना है कि इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश भाजपा को अपना नया अध्यक्ष भी मिल सकता है.

राम मंदिर को लेकर भी हुई चर्चा

बैठक में राम मंदिर को लेकर भी चर्चा हुई और योजना बनी. बैठक में यह भी तय किया गया कि इस साल राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद, इसे देशभर में व्यापक रूप से प्रचारित करने की योजना बनाई जाएगी. राम मंदिर के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचाया जाएगा.

    follow whatsapp