UP News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रभारी और सह प्रभारी का ऐलान कर दिया है. बता दें कि भाजपा संगठन ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार विधानसभा चुनाव में सह प्रभारी बनाया है. भाजपा संगठन ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
धर्मेंद्र प्रधान बने प्रभारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से एक्टिव है. भाजपा ने बिहार चुनाव का प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया है. इसी के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर पाटिल को सह प्रभारी बनाया गया है.
एनडीए और विपक्षी गठबंधन में जंग
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय देश की राजनीति गमराई हुई है. बिहार में भाजपा नीत एनडीए और विपक्षी गठबंधन में सीधी सियासी जंग है. एक तरफ जेडीयू, भाजपा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी की पार्टी हैं तो विपक्ष में कांग्रेस, राजद जैसे पार्टियां हैं. फिलहाल बिहार की ये राजनीतिक जंग काफी दिलचस्प हो गई है और अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बिहार में हो रही सियासी जंग के अहम खिलाड़ी बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
