बिंद समाज, मौर्य, पाल, बघेल, राठौड़... इन सब वोटों की बात करके अखिलेश यादव ने फोड़ा नया सियासी बम

UP News: सपा चीफ अखिलेश यादव ने नया सियासी बम फोड़ा है. सपा चीफ ने पिछड़े समाजों का नाम लेकर चुनाव आयोग और भाजपा को घेरा है.

Photo: Akhilesh Yadav

यूपी तक

• 11:30 AM • 18 Aug 2025

follow google news

UP News: समाजवादी पार्टी मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों चुनाव आयोग पर काफी हमलावर हैं. सपा चीफ अखिलेश यादव कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सुर में सुर मिला रहे हैं और चुनाव आयोग से लगातार सवाल पूछ रहे हैं. कथित वोट चोरी के मामले को लेकर राहुल-अखिलेश समेत पूरा विपक्ष एक हो गया है और एक बार फिर इस मामले को लेकर विपक्षी 'इंडिया गठबंधन' एक-साथ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने बिंद, मौर्य, पाल, बघेल, राठौड़ समाज का नाम लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर नया निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा जानकर पिछड़ों का वोट कटवा रही है.  इसमें बिंद समाज, मौर्य, पाल, बघेल, राठौड़ समाज जैसे समाज शामिल हैं. 

पिछड़ों का वोट काटा जा रहा- अखिलेश यादव

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, फिर ये लोग ऐसा दिखाते हैं कि इन्हें पिछड़े समुदाय का वोट मिल रहा है. जबकि ये लोग पिछड़ों का वोट ही काट देते हैं. फिर ये चुनाव जीत लेते हैं. अखिलेश यादव ने आगे कहा, ये लोग फिर मीडिया के माध्यम से पूरे देश को बताते हैं कि पिछड़ों ने उन्हें वोट दिया है. मगर असलियत में पिछड़ों का वोट डिलीट कर दिया गया है. 

इस दौरान अखिलेश यादव एक लिस्ट भी निकाल कर लाए और उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी कई सीटों पर काफी कम वोटों से चुनाव हारी. इस दौरान सपा चीफ ने ये भी दावा किया कि उन सीटों पर काफी वोट काटे गए, जिसमें पिछड़ों के वोट थे. 

चुनाव में अधिकारी नहीं हट रहे- सपा चीफ

अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि 2017 के बाद से यूपी में जितने भी चुनाव हुए हैं, चुनाव आयोग ने किसी भी अधिकारी को नहीं हटाया है. शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं हटे हैं. जबकि 2017 के चुनाव में कितने अधिकारियों को हटाया गया था, ये सभी के सामने है. सपा चीफ ने कहा कि लग रहा है कि चुनाव आयोग भाजपा का ज्यादा कहना मानता है. 

इस दौरान सपा चीफ ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपने बूथों पर ज्यादा वोट बनवा रहे हैं. इस दौरान सपा चीफ ने ये भी कहा कि अगर भाजपा मेरी लोकसभा क्षेत्र को लेकर आरोप लगाती है तो वह कार्रवाई करवाएं. अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाए. 

जाति के आधार पर तैनाती नहीं की जाए- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा, हमारी मांग है कि जाति के आधार पर बीएलओ नहीं बनाया जाए. जाति के आधार पर अधिकारियों की तैनाती नहीं की जाए. अखिलेश ने कहा कि पीडीए समाज के अधिकारी हैं ही नहीं. 

इस दौरान अखिलेश यादव ने सवाल भी किया कि अगर कोई अधिकारी गड़बड़ी कर रहा है तो उस अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग एक्शन क्यों नहीं ले रहा है? शिकायत पर भी अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है.

    follow whatsapp