UP News: आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. समाजवादी पार्टी के सभी विधायक सत्र के पहले ही दिन प्रदर्शन करेंगे. इसी बीच सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की है.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा, भाजपा की सरकार में यूपी विधानमंडल ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं. अनेक अहम मुद्दों को चर्चा का विषय बनाया है. जनता से जुड़े मुद्दे पर सार्थक चर्चा हुई है. ये सत्र भी काफी अहम है. इसमें जनता से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर, 25 करोड़ आबादी की उम्मीदों को पूरा करने के उद्देश्य से, अहम एजेंडे के साथ हम सभी यहां उपस्थित हैं.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने आगे कहा, सरकार हर जवाब का उत्तर देगी. सत्र में कई अहम मुद्दे हैं. बाढ़, बारिश, जल-जमाव से जुड़े मुद्दे उठेंगे. स्वास्थ्य-शिक्षा के लिए सरकार ने पिछले 8 सालों में क्या किया है, इसपर भी चर्चा की जाएगी.
आने वाले 25 सालों के लिए तैयार किया जाएगा यूपी के लिए विजन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, विकसित भारत और विकसित यूपी, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर यूपी के लिए यूपी सरकार का विजन रखा जाएगा. हम इसपर भी चर्चा करेंगे. सीएम योगी ने कहा, विकसित यूपी के लिए विजन बनाया जाएगा और नीति आयोग की भी मदद ली जाएगी. आने वाले 25 सालों में यूपी के विजन को तैयार किया जाएगा. हम चाहते हैं कि जब भारत विकसित हो तो हमारा यूपी भी विकसित हो. विकसित भारत की यात्रा में यूपी भी अहम यात्री बनें.
हर वर्ग-हर क्षेत्र के लिए किया काम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र के उत्थान के लिए काम किया है. इसकी चर्चा देश के अंदर भी होती है. यूपी की इमेंज बदली है. सदन में यूपी के विकास को लेकर जो भी प्रस्ताव चर्चा के लिए आएंगे, उनका स्वागत किया जाएगा.
इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी के एजेंडे मं विकास नहीं है. गरीबों से जुड़े मुद्दे, रोजगार से जुड़े मुद्दे उनके एजेंडे में नहीं है. वह लोग इसलिए असंसदीय शब्दों का प्रयोग करते हैं. इसके लिए वह पहले से ही कुख्यात हैं.
सपा किन मुद्दों पर करेगी प्रदर्शन?
बता दें कि मॉनसूत्र के पहले दिन सपा के विधायक विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन करेंगे. ये प्रदर्शन स्कूल मर्जर, बाढ़, अपराध और पीडीए पाठशाला पर दर्ज केसों को लेकर होंगे. बताया जा रहा है कि सपा ने अपने सभी विधायकों से इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा है.
ADVERTISEMENT
