समाजवादी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने लखनऊ जाकर पार्टी चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात की है. इस दौरान आजम खान के साथ उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे. 45 मिनट की यह मुलाकात इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि कुछ समय पहले तक आजम खान सपा चीफ अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे थे. सीतापुर जेल से आने के बाद आजम खान ने कई बयान दिए थे. इसके बाद 8 अक्टूबर को अखिलेश यादव ने रामपुर पहुंचकर आजम खान से मुलाकात की थी. अब एक महीने के अंदर ही आजम खान ने फिर से अखिलेश यादव से मुलाकात की है.
ADVERTISEMENT
मुलाकात के बाद आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मेरे आने का मकसद बस यही था कि लोगों को बता सकें कि आज भी इस धरती पर कुछ लोग जिंदा हैं."
वहीं, इस मुलाकात के बाद अखियलश यादव ने पोस्ट करते हुए कहा, "न जाने कितनी यादें संग ले आए. जब वो आज हमारे घर पर आए! ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है."
स्टार प्रचारक की लिस्ट में है आजम का नाम, पर अब तक नहीं गए बिहार
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा की स्टार प्रचारक की लिस्ट में आजम खान का नाम है. बिहार में फर्स्ट फेज की वोटिंग भी हो गई है लेकिन अभी तक आजम खान प्रचार करने नहीं गए हैं. जब इसी विषय पर यूपी Tak ने आजम खान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "स्टार होता तो जाता."
बिहार ना जाने की आजम ने बताई एक और वजह
उन्होंने कहा, "बिहार में बादशाह से लेकर वजीर के द्वारा यही कहा जा रहा है कि यहां जंगल राज है. बिहार की संज्ञा जंगल से दी जा रही है. जंगल में कौन रहता है, जंगल में इंसान नहीं रहते हैं. अगर उस जंगल राज में अकेला चला जाऊंगा तो आपने देखा ही है कि आखिरी हत्या किस तरह से हुई है. मैं जबर्दस्ती रेल की पटरी पर अपना सिर नहीं रखूंगा." उन्होंने कहा, "लोग तो यही कह रहे हैं कि बिहार में बदलाव होने जा रहे हैं और जब लोग कहते हैं तो ठीक ही कहते हैं."
आजम खान ने अखिलेश के सामने पहले रखी थी यह एक शर्त
आपको याद दिला दें कि जब इस बात की जानकारी सामने आई थी कि अखिलेश यादव रामपुर जाएंगे तब आजम खान ने एक शर्त रख दी थी. आजम खान ने यह शर्त रखी थी कि इस दौरान वह अखिलेश यादव से अकेले में मुलाकात. इस दौरान उनके घर का कोई सदस्य भी मौजूद नहीं रहेगा. मगर आज जब आजम खान लखनऊ पहुंचे तब उनके साथ उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे. दोनों ने सपा चीफ से उनके घर पर बातचीत की.
आजम खान ने AIMIM चीफ से की ये दरख्वास्त
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को लेकर आजम खान ने कहा, "मेरी उनसे (ओवैसी से) दरख्वास्त है कि हमारे ऊपर तरस खाएं, हम पर रहम करें और हमारी बर्बादी का इंतजाम ना करें. हम उनको अल्लाह का वास्ता देते हैं."
2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव पर आजम ने ये कहा
आजम खान ने कहा, "2027 में किसी रणनीति की जरूरत नहीं होगी. जब हम जैसे लोग अपना दामन फैलाएंगे तो आंसुओं से भर जाएगा. बहुत साथ मिलेगा. मैं किसी फिल्म का डायलॉग नहीं सुना रहा हूं. यह वह सच है जो आपके सामने खड़ा है."
ADVERTISEMENT









