UP News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पिछले दिनों 23 महीनों के बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं. फिलहाल आजम खान दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे हैं. हाल ही में अज़म खान से मिलने पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने इस बीच एक सनसनीखेज दावा किया है कि आजम खान ने उनसे कहा कि जेल में उनको और उनके बेटे अब्दुल्लाह को कथित तौर पर धीमा जहर (स्लो पॉइजन) दिया गया था. आजम खान ने खाने में जहर की भनक लगते ही जेल में मिलने वाला खाना लेना बंद कर दिया और खुद खाना बनाना शुरू कर दिया था. उन्होंने महसूस किया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुख्तार अंसारी के मौत मामले से तुलना
शाहिद सिद्दीकी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि आजम खान की बातों में मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत का भी ज़िक्र था. आपको बता दें कि सपा सांसद अफजाल अंसारी का आरोप है कि उनके भाई और पूर्व विधायक मुख्तार के खाने में स्लो पॉइजन दिया गया था. हालांकि प्रशासन ने अफ़वाहों को खारिज करते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत स्वाभाविक थी.
वीडियो में देखिए पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने क्या-क्या कहा?
शाहिद सिद्दीकी के दावों के मुताबिक आजम खान ने कहा कि वो उनकी पत्नी और बेटे सभी बीजेपी के निशाने पर हैं और वे पूरे परिवार को खत्म करना चाहते हैं. आज़म खान की जमानत के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि कहीं वे बसपा में तो नहीं जा रहे हैं. फिलहाल उनकी 8 अक्टूबर को लखनऊ के बजाय रामपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात होना तय है. हालांकि अभी तक आज़म खान ने मीडिया के सामने इस जहर आरोप की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जेल में असहनीय परिस्थिति का जिक्र वे लगातार करते रहे हैं.
अभी तक प्रशासन की तरफ से भी इस तरह के आरोपों और दावों को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. राजनीतिक माहौल में इस खबर ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. आजम खान के स्वास्थ्य और उनकी स्थिति पर नज़र बनी हुई है, और यह देखना होगा कि वे कब मीडिया के सामने इस मामले पर खुलकर बात करते हैं.
ADVERTISEMENT
