23 महीनों के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं. आजम खान जब जेल में थे और अब जब वह कारागार के बाहर हैं ऐसे में लोगों एक ही सवाल उनको लेकर पूछ रहे हैं. यह सवाल है कि क्या आजम खान साइकिल की सवारी छोड़ हाथी पर बैठने जा रहे हैं. मतलब यह कि आजम खान सपा का दामन छोड़ बसपा जॉइन करने जा रहे हैं. अब जब रामपुर में पत्रकारों ने आजम खान से सीधे ये सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब भी दिया. आजम खान ने बातों ही बातों में कहा कि 'वह बिकाऊ माल नहीं हैं.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पत्रकारों से बातचीत में आजम खान ने कहा, "हमारे पास एक चरित्र नाम की चीज है. उस चरित्र का यह मतलब नहीं कि हमारे पास कोई पद हो... लोग बस प्यार करें, इज्जत करें. हम बिकाऊ माल न बनें... हमने ये साबित कर दिया है."
यहां देखें आजम खान ने क्या कहा?
अखिलेश यादव को लेकर आजम खान ने दिया ये बयान
आजम खान से सवाल किया गया कि क्या जेल से बाहर आने के बाद उनकी अखिलेश यादव से कोई बात हुई? इस सवाल पर आजम खान ने कहा, "अखिलेश यादव बड़े नेता हैं. वह बड़ी पार्टी के नेता हैं. मेरे जैसे छोटे आदमी के बारे में उन्होंने बात की है तो मैं उनका शुक्रगुजार हूं."
इस दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव के उस ऐलान पर भी रिएक्शन दिया, जिसमें अखिलेश ने यूपी में सपा सरकार आने के बाद उनके ऊपर से फर्जी केस वापस लेने की बात की थी. इसपर आजम खान ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज केस रद्द करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मिल जाएगा. इस दौरान आजम खान ने ये भी कहा कि अखिलेश उनके उतने ही करीब हैं, जितने नेताजी थे.
आजम खान ने कहीं ये बड़ी बातें-
- आजम खान ने जेल की जिंदगी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 सालों से जेल में थे. वह अब मोबाइल चलाना भी भूल गए हैं. आजम खान ने कहा कि उन्हें सिर्फ अपनी पत्नी का नंबर याद था. मगर अब वह नंबर भी उन्हें याद नहीं रहा.
- आजम खान ने ये भी कहा कि देश के जो लोग 'मुझे नहीं जानते थे, वह भी अब इन केसों की वजह से मुझे जानने लगे हैं.' आजम खान ने कहा कि उन्होंने 5 साल जेल की छोटी सेल में गुजारे हैं.
ADVERTISEMENT
