UP News: हाल ही में जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं. रामपुर कोर्ट ने पैन कार्ड मामले में आजम खान को दोषी पाया है. आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला खान को भी इसी मामले में रामपुर कोर्ट ने दोषी पाया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि रामपुर कोर्ट ने आजम और उनके बेटे को दोषी पाते हुए, दोनों को 7-7 साल की सजा सुनाई है. इसके बाद आजम खान और उनके बेटे का फिर जेल जाना तय माना जा रहा है. बता दें कि हाल ही में आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए थे. इसके बाद वह राजनीतिक में भी एक्टिव होना शुरू हुए थे. खुद सपा चीफ अखिलेश यादव आजम खान से मिलने रामपुर आए थे. मगर पैन कार्ड केस में आजम खान के खिलाफ फिर कोर्ट का फैसला आया है और उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गई है.
पैन कार्ड से जुड़ा ये पूरा मामला क्या है?
ये पूरा मामला 2 पैन कार्ड से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि आजम के बेटे अब्दुल्ला ने विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए अपनी जन्मतिथि के दस्तावेजों के साथ फर्जीवाड़ा किया था और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था.
आरोप था कि अपनी जन्मतिथि बढ़ाने के लिए अब्दुल्ला ने फर्जी पैन कार्ड बनवाया था. इस साजिश में आजम खान ने भी अपने बेटे का साथ दिया था. इसके बाद ही अब्दुल्ला ने विधायकी का चुनाव लड़ा था.
बता दें कि आजम खान ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने इस मामले में एफआईआर रद्द करने की मांग की थी. मगर सुप्रीम कोर्ट से भी आजम और उनके बेटे को झटका लगा था.
ADVERTISEMENT









