UP News: कल संविधान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आजाद समाज पार्टी की तरफ से एक रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में खुद भीम आर्मी चीफ और नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद शामिल हुए. इसी दौरान चंद्रशेखर आजाद का पुतला फूंकने की भी कोशिश की गई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि जिस जगह चंद्रशेखर आजाद का कार्यक्रम था, उससे कुछ ही दूरी पर उनका पुतला फूंकने की भी कोशिश की गई. ये कोशिश अनिल कुमार और अमन बंसल नाम के 2 युवकों ने की. मगर तभी पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. बता दें कि ये दोनों जय समता पार्टी नाम के संगठन से संबंध रखते हैं.
पुलिस ने समझाया मगर नहीं माने
बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की और कहा कि वह सांसद चंद्रशेखर का पुतला नहीं फूकें. मगर दोनों नहीं माने. इसके बाद पुलिस को सख्त होना पड़ा और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ 170 बीएनएस में चालान भी कर दिया गया.
क्यों फूंक रहे थे चंद्रशेखर का पुतला?
जय समता पार्टी नाम के संगठन से जुड़े अनिल कुमार और अमन बंसल का आरोप था कि भीम आर्मी के लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं. आरोप था कि भीम आर्मी के लोग ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. बता दें कि इसी का विरोध दर्ज कराते हुए अनिल कुमार और अमन बंसल ने भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर का पुतला फूंकने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने प्रेस नोट भी जारी किया. पुलिस द्वारा बताया गया, अनील कुमार (अध्यक्ष जय समता पार्टी) और
अमन बंसल (युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जय समता पार्टी) द्वारा महावीर चौक पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया था. मना करने पर नहीं माने. इसके बाद 170 में कार्रवाई करके, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT









