यूपी BJP में मचे खींचतान के बीच CM योगी ने बनाई 'स्पेशल-30', टीम में दोनों डिप्टी सीएम को नहीं मिली जगह

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही यूपी बीजेपी के अंदर काफी हलचल देखने को मिल रही है. यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है.

CM योगी ने उपचुनाव के लिए बनाई 'स्पेशल-30

कुमार अभिषेक

• 08:38 PM • 17 Jul 2024

follow google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही यूपी बीजेपी के अंदर काफी हलचल देखने को मिल रही है. यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हार की समीक्षा के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयानों ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा रखी है. यूपी में मचे इस राजनीति हलचल के बीच बुधवार की शाम सीएम योगी ने प्रदेश की  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की. राजनीतिक बयानों और मुलाकातों के बीच सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर अपनी अलग रणनीति बनाई है. 

यह भी पढ़ें...

 टीम में दोनों डिप्टी सीएम के नाम नहीं 

जानकारी के मुताबिक उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने बुधवार को बड़ी बैठक की और चुनाव जिताने की जिम्मेदारी अपनी 'स्पेशल-30' टीम को दी है. सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की अपनी टीम बनाई है. गौर करने वाली बात ये है कि सीएम योगी के इस स्पेशल टीम में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम यानी केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल नहीं हैं. सीएम योगी के अपने इस स्पेशल-30 को यूपी के 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है. 


सीएम योगी के 'स्पेशल-30' में शामिल हैं ये नाम

  • करहल-जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह
  • मिल्कीपुर- सूर्य प्रताप शाही व मयंकेश्वर शरण सिंह गिरीश यादव और सतीश शर्मा
  • कटेहरी- स्वतंत्र देव सिंह व आशीष पटेल और दयाशंकर मिश्र
  • सीसामऊ- सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवाल
  • फूलपुर- दयाशंकर सिंह व राकेश सचान
  • मझवां-अनिल राजभर आशीष पटेल रविंद्र जायसवाल रामकेश निषाद
  • ग़ाज़ियाबाद सदर- सुनील शर्मा बृजेश सिंह कपिल देव अग्रवाल
  • मीरापुर- अनिल कुमार व सोमेन्द्र तोमर और केपीएस मलिक
  • खैर- लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंह
  • कुंदरकी- धर्मपाल सिंह व जेपीएस राठौर जसवंत सैनी और गुलाब देवी
  • इसके साथ ही संगठन की ओर से वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट भाजपा के विधायक अनूप प्रधान वाल्मीकि, बिजनौर की मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी रालोद उम्मीदवार चंदन चौहान, प्रयागराज की फूलपुर सीट भाजपा के प्रवीन पटेल, गाजियाबद की सीट भाजपा के अतुल गर्ग, मिर्जापुर की मझवां विधान सभा सीट भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़े निषाद पार्टी के विनोद बिंद के इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट सपा के अवधेश प्रसाद, अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट सपा के विधायक रहे लालजी वर्मा, संभल की कुंदरकी सीट सपा के जियाउर्रहमान बर्क, मैनपुरी की करहल विधान सभा सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दिये गये इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई.

    follow whatsapp