संभल जामा मस्जिद को लेकर हुए बवाल पर अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा कदम, इन 15 लोगों को सौंपा खास जिम्मा

UP News: संभल जामा मस्जिद मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभल मामले को लेकर बड़ा कदम उठाया है.

Sambhal Jama Masjid controversy, Akhilesh Yadav, special responsibility, Samajwadi Party strategy, masjid issue, संभल जामा मस्जिद विवाद, अखिलेश यादव, खास जिम्मेदारी, समाजवादी पार्टी रणनीति, मस्जिद विवाद

संतोष शर्मा

• 04:42 PM • 29 Nov 2024

follow google news

UP News: संभल जामा मस्जिद मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. इसी के साथ कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट को सीलबंद करके पेश करने और मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने के निर्देश भी दिए हैं. इसी बीच खबर आई है कि कल यानी 30 नवंबर को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की अगुवाई में 15 सदस्यीय समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कल संभल का दौरा करेगा.

यह भी पढ़ें...

सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल हो ये नेता जाएंगे संभल

बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे समेत विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल भी शामिल होंगे.

इसी के साथ सपा सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद रुचि वीरा, सांसद इकरा हसन, सांसद जियाउर रहमान बर्क, नीरज मौर्य भी संभल जाएंगे. सपा प्रतिनिधिमंडल में विधायक कमाल अख्तर, रविदास मल्होत्रा, नवाब इकबाल महमूद, पिंकी सिंह यादव के साथ-साथ संभल मुरादाबाद और बरेली के जिला अध्यक्ष भी संभल का दौरा करेंगे.

अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

बता दें कि सपा प्रतिनिधिमंडल में 5 सपा सांसद, 4 सपा विधायक समेत 15 सदस्य हैं. ये सभी संभल जाकर लोगों से बात करेंगे. फिर सपा प्रतिनिधिमंडल संभल हिंसा की एक रिपोर्ट सपा मुखिया अखिलेश यादव को सौंपेगा.

गौरतलब है कि 24 नवंबर के दिन संभल में जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान यहां जमकर पथराव और आगजनी की गई थी. हिंसा में 4 लोगों की मौत भी हो गई थी. हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि डिप्टी एसपी के पैर तक में गोली लगी थी. दरअसल हिंदू पक्ष का दावा है कि संभल जामा मस्जिद हरिहर मंदिर था, जिसे मुगल काल में गिराकर यहां मस्जिद का निर्माण करवा दिया गया था. हिंदू पक्ष इस मामले को लेकर कोर्ट गया था. निचली अदालत ने इसके बाद सर्वे के आदेश दे दिए थे.

    follow whatsapp