अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की दिखाई ये कमी, बोले- ‘इसका डिजाइन भी चलताऊ है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करेंगे. इस बीच उद्घाटन से पहले समाजवादी…

यूपी तक

• 04:44 AM • 16 Jul 2022

follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करेंगे. इस बीच उद्घाटन से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्सप्रेसवे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने शनिवार को ट्वीट कर कहा,

“आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है. तभी डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई. इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है.”

अखिलेश यादव

पीएमओ (PMO) के अनुसार, 296 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब 14,850 करोड़ रुपये की लागत आई है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 7 जिलों से होकर गुजरता है. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा. इस क्षेत्र में काफी औद्योगिक विकास होगा और इससे स्थानीय युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे.”

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था.

बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चौड़ा करके छह लेन का भी बनाया जा सकता है. चित्रकूट के भरतकूप से इटावा के कुदरैल तक यह एक्सप्रेस-वे है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से मिला है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 7 जिलों से होकर गुजरता है- चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) ने किया है. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) ने किया है.

PM मोदी आज करेंगे 296KM लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, यहां जानिए सारी डिटेल्स

    follow whatsapp