Dularchand Yadav Muder News: बिहार के मोकामा में गुरुवार को जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की निर्मम हत्या कर दी गई. यह हत्या बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक 7 दिन पहले हुई है. दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. विपक्षी दल खराब लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देकर सत्ताधारी NDA पर निशाना साध रहे हैं. इस हत्यकांड पर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी बयान सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT
इससे तो पता चल रहा कि वहां लॉ एन्ड ऑर्डर कैसा है: अखिलेश यादव
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सपा चीफ अखिलेश यादव से दुलारचंद हत्याकांड के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, "इससे तो पता चल रहा है कि वहां लॉ एन्ड ऑर्डर कैसा है. चुनाव के दौरान अगर इतनी बड़ी घटना हो रही है तो सवाल उठ रहा है कि आखिरकार सरकार क्या कर रही है... भारत सरकार क्या कर रही है?"
कौन थे दुलारचंद यादव?
दुलारचंद यादव मोकामा से जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी उर्फ लल्लू मुखिया के समर्थक थे. वह चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे थे. दुलारचंद यादव NDA प्रत्याशी अनंत सिंह के खिलाफ लगातार बयान दे रहे थे. गुरुवार को मोकामा में पहले उन्हें लाठियों से पीटा गया. फिर गोली मार दी गई. हत्या तारतर गांव में हुई जहां उनका जन्म भी हुआ था.
लालू यादव के भी करीबी रहे थे दुलारचंद यादव
दुलारचंद यादव कभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे थे. राजद के टिकट पर मोकामा से चुनाव भी लड़े, लेकिन हार गए. बाद में कई पार्टियों के साथ जुड़े. अनंत सिंह से भी पुराने अच्छे रिश्ते थे. लेकिन इस साल वे जनसुराज की ओर चले गए. धानुक समाज से ताल्लुक रखने वाले लल्लू मुखिया के लिए वे प्रचार की कमान संभाल रहे थे.
अनंत सिंह पर है हत्या का आरोप
जनसुराज के प्रत्याशी लल्लू मुखिया ने आरोप लगाया है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने ही हत्या की साजिश रची है. एनडीए के प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने इन आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि दुलारचंद के लोगों ने पहले उनके काफिले पर हमला किया और इसी दौरान भीड़ में किसी ने गोली चला दी. अनंत सिंह ने इस हत्या के लिए विरोधी नेता सूरजभान सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब उन्हें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें: खानदानी माफिया का जिक्र कर CM योगी ने लगाई सियासी ललकार, बुलडोजर वाली बात लेकर पहुंचे बिहार
ADVERTISEMENT


 होम
होम राजनीति
राजनीति आपका जिला
आपका जिला अपना यूपी
अपना यूपी भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी
फोटो गैलरी क्राइम
क्राइम मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक शिक्षा
शिक्षा









