अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात पर फंसा नया पेंच... सपा चीफ ने नहीं मानी ये बात तो रोका जाएगा उन्हें लखनऊ में

अखिलेश यादव के आजम खान से मिलने जाने पर रूट को लेकर प्रशासन और सपा के बीच कशमकश जारी है. अखिलेश बरेली उतरने पर अड़े हैं, जबकि प्रशासन ने मुरादाबाद का प्लान जारी किया है. खबर है कि अगर सपा प्रमुख नहीं माने तो उन्हें लखनऊ में ही रोका जा सकता है.

Akhilesh Yadav

समर्थ श्रीवास्तव

08 Oct 2025 (अपडेटेड: 08 Oct 2025, 09:51 AM)

follow google news

UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आज रामपुर दौरे और आजम खान से होने वाली मुलाकात पर नया पेंच फंस गया है. जहां पार्टी ने सपा प्रमुख का प्लेन बरेली में उतरने का प्लान बनाया है. वहीं प्रशासन सपा चीफ के प्लेन को मुरादाबाद उतरवाना चाहता है. इस कशमकश के बीच बड़ी खबर यह है कि अगर अखिलेश यादव प्रशासन की बात नहीं मानते हैं, तो उन्हें लखनऊ में ही रोका जा सकता है. 

यह भी पढ़ें...

सपा और प्रशासन के बीच रूट को लेकर मान मनौव्वल जारी है. सूत्रों के मुताबिक, सपा ने फिलहाल मुरादाबाद के रास्ते रामपुर जाने से इनकार कर दिया है, जबकि प्रशासन उन्हें मुरादाबाद रूट लेने के लिए मनाने में जुटा है. 

आजम खान की 'नाराजगी' दूर करने की कवायद

अखिलेश यादव का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान नाराज बताए जा रहे हैं. आजम खान कथित तौर पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज बताए जा रहे हैं. खासकर तब से जब 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा होने पर सपा का कोई भी बड़ा नेता उनका स्वागत करने नहीं पहुंचा था.

सपा ने बनाया था ये प्लान

अखिलेश यादव को आज सुबह 11:15 बजे प्राइवेट विमान से बरेली एयरपोर्ट पर उतरना था, जिसके बाद वह सड़क मार्ग से रामपुर रवाना होते. अब रूट को लेकर बने गतिरोध ने इस हाई-प्रोफाइल मुलाकात पर सस्पेंस और बढ़ा दिया है. 

सपा ने बनाया था ये प्लान

आपको बता दें कि यह मुलाकात महज शिष्टाचार भेंट से कहीं ज्यादा मानी जा रही है. राजनीतिक गलियारों में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अखिलेश यादव आजम खान की नाराजगी दूर कर पाएंगे, या फिर रूट विवाद के चलते यह भेंट टल जाएगी. फिलहाल, सबकी नजर लखनऊ और रामपुर की ताजा राजनीतिक हलचल पर है. 

ये भी पढ़ें: आज रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव... सपा चीफ से मुलाकात से पहले ही आजम खान ने रख दी है ये बड़ी शर्त

    follow whatsapp