यूपी में जाति आधारित रैलियों पर रोक के बाद भी क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन में जाने को लेकर ये बोले बृजभूषण शरण सिंह

UP News: एटा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन में बृजभूषण शरण सिंह भी गए थे. अब उनका इस पूरे मामले को लेकर बयान सामने आया है.

Braj Bhushan Sharan Singh

अंचल श्रीवास्तव

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 07:24 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: बीते 4 अक्टूबर के दिन यूपी के एटा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का सम्मेलन हुआ. इस दौरान रैली भी निकाली गई. ये आयोजन तब हुआ जब हाल ही में यूपी सरकार ने प्रदेश में जातीय सम्मेलन और जाति आधारित रैलियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. इस आयोजन में भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने इसकी वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी की. इसके बाद से विपक्ष इस सम्मेलन को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहा है.

अब इस पूरे विवाद पर बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ एक जाति नहीं सर्व समाज की बात करते हैं. इसी के साथ उन्होंने विपक्ष को जवाब दिया है.

बृजभूषण शरण सिंह ने क्या-क्या कहा?

इस पूरे विवाद को लेकर मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, मैं किसी एक जाति की नहीं, सर्व समाज की बात करता हूं. चाहे वह क्षत्रिय हों, ब्राह्मण हों या मुस्लिम समाज. मैं सभी की भलाई के लिए काम करता हूं. विपक्ष के पास न तो समझ है, न ही कोई ठोस मुद्दा, इसलिए वह सिर्फ जातिगत जहर घोलने का काम कर रहे हैं.

बता दें कि इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह भविष्य में भी ऐसी रैलियों का आयोजन करेंगे? इस सवाल का उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. मगर उन्होंने ये साफ कर दिया कि उनका मकसद समाज के हर वर्ग को जोड़ना है. बृजभूषण शरण सिंह ने साफ कहा कि वह सभी की बात करते हैं. उनका कोई जातिगत एजेंडा नहीं है.

    follow whatsapp