यूपी में जाति आधारित रैलियों पर बैन उधर बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह कर आए क्षत्रिय सम्मेलन! मचा सियासी बवाल
UP News: 4 अक्टूबर के दिन एटा में क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह ने भी हिस्सा लिया.
ADVERTISEMENT

UP News: हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आदेश जारी करते हुए ऐलान किया था कि अब राज्य में कोई भी जातीय सम्मेलन नहीं होगा. यूपी सरकार ने जाति आधारित रैलियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. इसी के साथ एफआईआर में भी जाति के जिक्र को बैन कर दिया था. मगर अब भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह ने कुछ ऐसा किया है, जिससे यूपी सरकार का ये आदेश एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है.
दरअसल बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह 4 अक्तूबर के दिन एटा में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यक्रम में शामिल हुए. इसकी वीडियो खुद भाजपा के पूर्व सांसद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इस दौरान साफ देखा जा सकता है कि रोड पर बड़ी संख्या में बाइक और गाड़ियों का काफिला भी निकाला गया और फिर महासभा हुई. बता दें कि ये वीडियो सामने आने के बाद अब लोग योगी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं.
रोक के बाद कैसे आयोजित हो गई जातीय सभा?
सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर योगी सरकार के रोक के बाद भी एटा में क्षत्रिय महासभा का कार्यक्रम कैसे आयोजित हो गया? सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर जातीय सम्मेलन पर लगी रोक कहां है? इसी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ लोग एटा पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं.
योगी सरकार के आदेशों का खुलेआम हुआ उल्लंघन
बता दें कि पिछले दिनों ही योगी सरकार ने जातिगत भेदभाव को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया था. योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में जाति आधारित रैलियों पर रोक लगा दी थी. यूपी सरकार ने एफआईआर, अरेस्ट मेमो में भी जाति का जिक्र करने से इनकार कर दिया था. बता दें कि यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का पालन करते हुए, ये आदेश जारी किए थे.
सीएम योगी से की थी बृजभूषण शरण सिंह ने मुलाकात
माना जाता है कि बृजभूषण शरण सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच पिछले कुछ सालों से दूरियां आ गईं थी. पिछले दिनों बृजभूषण शरण सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात भी की थी. इसके बाद से माना जा रहा था कि दोनों नेताओं के बीच सब सही हो गया है. इसी बीच अब बृजभूषण शरण सिंह की ये वीडियो सामने आई है. ऐसे में ये वीडियो इस समय उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.