समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद से ही पार्टी चीफ अखिलेश यादव के साथ उनकी नाराजगी की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं. एक चर्चा ये भी है कि क्या अखिलेश यादव और आजम खान के बीच कोई बातचीत हुई है? इस बीच आजम खान ने यूपी Tak के पॉडकास्ट शो में इस बात का खुलासा किया है कि जेल से बाहर आने के बाद उनकी बात यादव परिवार में किससे हुई है. शो में आजम खान ने बताया कि उनकी बातचीत अखिलेश यादव से नहीं बल्कि शिवपाल यादव से हुई है. लेकिन आजम खान की शिवपाल से क्या बात हुई इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. शिवपाल ने ऐसे समय में बात की है जब सियासी गलियारों में चर्चा है कि आजम खान नाराज चल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
आजम खान ने क्या-क्या बताया?
आजम खान ने बताया कि उनकी बातचीत शिवपाल यादव से हुई है. उन्होंने बताया कि यह कॉल उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के फोन पर आया था. आजम खान जब से जेल से बाहर आए हैं तबसे उनके कुछ ऐसे बयान सामने आए हैं जो इस तरफ इशारा करते हों कि वह अखिलेश यादव से नाराज हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में रामपुर से मोहिबुल्ला नदवी को टिकट दिए जाने से आजम नाराज बताए जा रहे हैं. सनद रहे चुनाव में मोहिबुल्ला नदवी की जीत हुई थी. आजम ने हालिया कहा था, 'इस जीत को मेरी हार ना समझा जाए बहुत बुरा हो जाएगा.' बता दें कि इस तरीके की बात लगातार आजम खान कर रहे हैं. ऐसे में 8 अक्टूबर को अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात भी होनी है.
अखिलेश यादव से 8 को मिलेंगे आजम खान?
पॉडकास्ट में आजम खान ने बताया कि 8 अक्टूबर को उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हो सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि इस मुलाकात की जानकारी उन्हें पार्टी की तरफ से दी गई है. अखिलेश यादव से उनकी कोई सीधी बातचीत नहीं हुई है. आजम खान ने कहा कि अखिलेश यादव जब भी उनसे मिलने आएंगे वह मेजबानी में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.
वीडियो में देखें आजम खान ने क्या-क्या कहा
ADVERTISEMENT
