UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे आजम खान जब से सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं, तभी से चर्चाओं में बने हुए हैं. आजम खान पर इस समय सभी राजनीतिक पंडितों की निगाहें हैं. आजम खान का अगला कदम क्या होगा? अखिलेश यादव और आजम खान के बीच मुलाकात कब होगी? क्या आजम खान समाजवादी पार्टी में रहेंगे या कोई अलग राह चुनेंगे? ये सब सवाल इस समय उत्तर प्रदेश की राजनीति में बने हुए हैं.
ADVERTISEMENT
UP Tak ने इन सारे सवालों के जबाव आजम खान से जानने की कोशिश की है. इस दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव को लेकर बयान दिया है तो वहीं मुलायम सिंह यादव को भी याद किया है. यूपी तक के साथ बात करते हुए आजम खान ने जेल के दिनों को भी याद किया है और रामपुर में अपनी सियासत और आगे की राजनीति को लेकर भी बात की है.
आजम खान ने UP TAK के साथ हुई खास बातचीत में ये सब कहा
सीतापुर जेल से रिहा हुए थे आजम खान
बता दें कि पिछले दिनों ही आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए थे. दरअसल लंबे समय से आजम खान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. माना जा रहा है कि आजम खान और सपा में दूरियां आ गईं हैं. पिछले दिनों ये भी चर्चा चली की आजम खान सपा से अलग होकर अन्य राजनीति दलों, जैसे बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम सकते हैं. फिलहाल यूपी तक के साथ हुई बातचीत में आजम खान ने काफी कुछ साफ करने की कोशिश की है.
ADVERTISEMENT
