पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच का पर्सनल विवाद अब चारदीवारी से बाहर आ चुका है. अभिनेता पवन सिंह के आवास पर मंगलवार को जब पत्नी ज्योति सिंह उनसे मिलने पहुंची तब उन्हें सुरक्षा गार्ड ने अंदर जानें से रोक दिया. इस दौरान वहां जमकर बवाल देखने को मिला. हालांकि बाद में उन्हें अंदर जानें का मौका मिला और इस दौरान उनकी पवन सिंह से थोड़ी बहुत बातचीत भी हुई. फिलहाल ज्योति सिंह अपनी बहन जूही के साथ एक होटल में रुकी हुई हैं. इस बीच जूही सिंह ने यूपी तक के रिपोर्टर आशीष श्रीवास्तव से फोन पर बातचीत की है. फोन पर बात करते हुए जूही ने कहा कि 'जब तक पवन सिंह मेरी बहन ज्योति को पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं कर लेते वो तब तक उनके साथ रहेंगी.'
ADVERTISEMENT
यूपी Tak से बात करते हुए जूही ने बताया कि वह अपनी बहन ज्योति सिंह के साथ होटल में रुकी हुई हैं. उनका कहना था कि फ्लैट में रहने पर परिवार वाले उनपर चोरी जैसे आरोप लगा सकते हैं. ऐसे में वो होटल में रुककर हालात देख रही हैं. बता दें कि पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह भाजपा का टिकट मांगने का उनपर दबाव बना रही हैं. इसपर जूही सिंह ने कहा कि पवन सिंह खुद के लिए टिकट नहीं मांग पाए हैं तो वह उनके लिए कैसे टिकट मांग सकते हैं? जूही सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय ज्योति को प्रचार के लिए बुलाया गया और समाज के सामने सिंदूर भरा गया था. यह कोई मजाक नहीं है. ज्योति ने कहा कि पवन सिंह सही हैं तो सामने आकर जवाब क्यों नहीं दे रहे.
वहीं बलिया में ज्योति के चुनाव लड़ने और सपा से जुड़ने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई योजना तय नहीं है. जूही ने साफ किया कि फैमिली की ओर से रुकावट आई. पवन ने खुद सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा. उनका कहना है कि पुलिस परिवार वालों के इशारे पर बुलाई गई थी.जबकि वे सिर्फ बातचीत करने पहुंची थीं.
ज्योति सिंह ने क्या कहा
ज्योति सिंह ने कहा कि घर के बाहर पुलिस पवन सिंह के कहने पर बुलाई गई थी. इसी कारण वह लाइव आईं ताकि सच सामने रहे. उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह उन्हें पत्नी मानकर स्वीकार कर लें तो वह राजनीति छोड़ देंगी. वरना समाज उनके भविष्य का फैसला करेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह लखनऊ में ही रहेंगी और पवन सिंह से जवाब लेकर ही लौटेंगी.
ये भी पढ़ें: अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई... पवन सिंह ने पत्नी से पूछे ये तीन सवाल तो ज्योति सिंह ने दिया एक-एक जवाब
ADVERTISEMENT









