भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच का विवाद इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बीती रात पवन सिंह की पत्नी उनके सेलिब्रिटी अपार्टमेंट में उनसे मिलने पहुंचीं पहुंची थीं. इस दौरान वहां जमकर हंगामा देखने को मिला. जैसे ही ज्योति सिंह अपार्टमेंट के गेट के पास पहुंची वैसे ही वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया. ये देखते ही ज्योति हैरान रह गईं. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि उनके पति पवन सिंह ने उनके खिलाफ FIR कराई है. ज्योति वीडियो में रोती बिलखती दिखीं. उन्होंने इस दौरान जहर खाकर आत्महत्या करने तक की धमकी भी दे दी. हालांकि बाद में ज्योति सिंह को घर के अंदर जाने दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान पवन सिंह की मां घर के अंदर मौजूद थीं.
ADVERTISEMENT
अपार्टमेंट के बाहर का हाई-वोल्टेज ड्रामा
घर पर रोके जाने की इस घटना के बाद ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि नमस्ते मैं हूं ज्योति सिंह और मैं अभी आ चुकी हूं पवन जी के घर पर. लेकिन उन्होंने हमारे खिलाफ पुलिस थाने में FIR की हुई है. मैं यहां आई थी क्योंकि आप लोगों ने बोला था कि भाभी आप जाइये देखते हैं कि कौन आपको वहां से निकालता है. आप उनकी पत्नी हैं. ज्योति आगे सिसकते हुए पुलिस की ओर दिखाते हुए कहती हैं- उनकी पत्नी बनकर हम यहां पर आए थे और देख लीजिए ये लोग हमको थाने ले जाने आए हैं. अब आप जनता हैं, तो आप लोग फैसला करेंगे कि हमें न्याय कैसे मिलेगा.
पुलिस और ज्योति के बीच बहस
वीडियो में ज्योति सिंह को महिला पुलिसकर्मी से लगातार यह पूछते हुए देखा गया कि उन्हें किस केस में थाने ले जाया जा रहा है. पुलिसकर्मी ने जवाब दिया कि कोई नया केस नहीं है. लेकिन थाना प्रभारी ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया है. जब ज्योति सिंह ने वजह पूछी तो पुलिस ने बताया कि उनका कोर्ट केस चल रहा है.अगर आपने ये आरोप लगाया है कि आपको आपके पति ने मारा-पीटा था, मर्डर कर सकते हैं, तो ये कानून के अंतर्गत आता है. ये आपके लिए भी सुरक्षित नहीं है. कुछ भी गलत हो सकता है. ये सुनते ही ज्योति कहती हैं कि- नहीं मारपीट या मर्डर का केस नहीं, मेनटेनेंस का केस डाला गया है.
आत्महत्या की धमकी
तनाव के बीच ज्योति सिंह ने अपने वकील से बात करते हुए आरोप लगाया कि थाना प्रभारी उन्हें धमकी दे रहे हैं कि अगर वह थाने नहीं गईं तो उन पर झूठा केस लगा दिया जाएगा. अपनी हताशा में ज्योति सिंह ने बेहद गंभीर और खतरनाक कदम उठाने की धमकी दी. उन्होंने रोते हुए कहा 'आज सिर्फ समाज के कहने पर मैं यहां पर आई थी ये दिन देखने के लिए अब अगर आप लोग इंसाफ नहीं करेंगे तो हमें किसी से कोई उम्मीद नहीं है.' इसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि वह इसी घर में जहर खाकर मरेंगी और "इसी घर से लाश जाएगी मेरी.' उन्होंने आरोप लगाया कि एक सीधी घर की बहू-बेटी को सरेआम घसीटा जा रहा है.
इस दौरान ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर निजी और राजनीतिक जीवन को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पवन सिंह चुनाव के दौरान उन्हें बुलाकर प्रचार करवाते हैं. लेकिन चुनाव खत्म होने के 20 दिन बाद 'लड़की को बुलाकर होटल गए.'
ये भी पढ़ें: पवन सिंह के लिए धनश्री ने पहना रेड सूट और लगाई काली बिंदी? ट्रेडिशनल लुक में देखकर फैंस बोले गजब
ADVERTISEMENT
