पवन सिंह के लिए धनश्री ने पहना रेड सूट और लगाई काली बिंदी? ट्रेडिशनल लुक में देखकर फैंस बोले गजब

राइज एंड फॉल के लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री रेड सूट और माथे पर बिंदी लगाए दिखाई दीं. इंडियन आउटफिट में उनका यह खूबसूरत अवतार देखकर फैंस हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर उनके इस लुक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Dhanshree and Pawan singh

दीक्षा सिंह

• 01:22 PM • 03 Oct 2025

follow google news

रिएलिटी शो राइज एंड फॉल में भोजपुरी के पावर स्टार और धनश्री वर्मी के बीच की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही थी. लेकिन पवन सिंह के अचानक शो को छोड़ने के बाद फैंस काफी निराश हो गए थे. शो के दौरान पवन सिंह ने धनश्री से रेड साड़ी और बिंदी लगाने की डिमांड की थी. लेकिन उनके शो में रहते हुए तो ये डिमांड पूरी नहीं हो पाई. लेकिन अब लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री को रेड सूट और काली बिंदी में देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

शो में पवन सिंह ने की थी ये डिमांड

जब तक पवन सिंह शो में थे तब तक उनकी और धनश्री वर्मा की दोस्ती और हल्की-फुल्की फ्लर्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही थी. पवन सिंह अक्सर धनश्री से बिंदी लगाने की डिमांड करते थे जिस पर धनश्री का जवाब होता था कि वह बिंदी तभी लगाएंगी जब वह इंडियन कपड़े पहनेंगी. पवन सिंह के शो से बीच में ही चले जाने के बाद धनश्री ने आखिरकार उनका यह ख्वाब पूरा कर दिया.

'राइज एंड फॉल' के लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री रेड सूट और माथे पर बिंदी लगाए दिखाई दीं. इंडियन आउटफिट में उनका यह खूबसूरत अवतार देखकर फैंस हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर उनके इस लुक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस बदलाव को सीधे तौर पर पवन सिंह से जोड़ रहे हैं. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं कि 'धनश्री को सूट और बिंदी में देखकर पवन भइया बहुत खुश होंगे.' वहीं कई यूजर्स ने इसे पवन सिंह की बातों का असर बताया है.

पवन सिंह के साथ धनश्री की बॉन्डिंग

शो की शुरुआत में धनश्री, पवन सिंह की फ्लर्टिंग से थोड़ी खफा नजर आईं थीं. लेकिन जल्द ही दोनों के बीच एक मजबूत बॉन्ड बन गया था. पवन सिंह के शो छोड़ने के ऐलान पर धनश्री इमोशनल होकर रोने लगीं थीं और उन्हें कई बार पवन सिंह को याद करते भी देखा गया. फैंस का मानना है कि वेस्टर्न आउटफिट को छोड़कर अचानक सूट और बिंदी पहनना यह दर्शाता है कि पवन सिंह का असर उन पर काफी गहरा हुआ है. अब देखना यह है कि शो से बाहर आने के बाद इन दोनों की दोस्ती का रिश्ता कायम रहता है या नहीं.

ये भी पढ़ें: 5 साल तक किया प्यार, फिर की इंगेजमेंट लेकिन इस वजह से नहीं की शादी... आम्रपाली को अब हो रहा पछतावा

 

    follow whatsapp