5 साल तक किया प्यार, फिर की इंगेजमेंट लेकिन इस वजह से नहीं की शादी... आम्रपाली को अब हो रहा पछतावा
आम्रपाली दुबे ने सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अभी तक शादी ना कर पाने की वजह बताई है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने पुराने रिलेशनशिप का जिक्र करते हुए बताया कि वह 5 साल तक रिश्ते में थीं.
ADVERTISEMENT

टेलीविजन एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का नाम अक्सर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ जोड़ा जाता है. हालांकि इसका फर्क उन्हें नहीं पड़ता है. दोनों एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं. बता दें कि जितनी चर्चा आम्रपाली की उनकी पर्सनल लाइफ की होती है उतनी ही प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी होती है. एक्ट्रेस की गिनती भोजपुरी की टॉप हीरोइनों में होती है. लेकिन कई बार उनकी शादी को लेकर भी सवाल उठते हैं कि उन्होंने शादी अभी तक क्यों नहीं की?
करियर के वजह से नहीं की शादी
हाल ही में आम्रपाली दुबे ने सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अभी तक शादी ना कर पाने की वजह बताई है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने पुराने रिलेशनशिप का जिक्र करते हुए बताया कि वह 5 साल तक रिश्ते में थीं. आम्रपाली ने बताया कि उनके एक्स टीवी इंडस्ट्री से नहीं थे. वहीं अब उनकी शादी हो चुकी है. आम्रपाली ने कहा कि 'हमारी इंगेजमेंट हो गई थी. उस समय मैं करियर के पीछे भाग रही थी. वो शादी करना चाहता था. वो इंसान अच्छा था. आज पछतावा होता है कि मैंने उस समय शादी क्यों नहीं की.'
आम्रपाली कहती हैं कि उसकी तरह दूसरा मेरी जिंदगी में नहीं आया. एक्ट्रेस ने ये भी साफ किया कि वो कोई एक्टर नहीं, बल्कि टेक्निशियन था. उन्होंने कहा कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड आज अपनी मैरिड लाइफ में खुश है. वो अपने पार्टनर के साथ हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहा है.
यह भी पढ़ें...
क्यों नहीं शादी कर रही हैं आम्रपाली?
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में आम्रपाली ने कहा कि 'मुझे दूसरे के घर जाने वाला आईडिया नहीं समझ आता है. हम दो बहने हैं. मेरी एक बड़ी बहन है. 'मैं शादी करके चली जाऊंगी, तो मेरे माता-पिता को कौन देखेगा. मेरे दिमाग में है कि मैं चली जाऊंगी, तो उनकी देखरेख कौन करेगा.' आम्रपाली ने साफ कर दिया कि फिलहाल वो शादी नहीं करने वाली हैं. क्योंकि उन्हें अपने पेरेंट्स का ख्याल रखना है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जब भी उनके मन में शादी करने का ख्याल आएगा, तो वो जोर-शोर से शादी करेंगी.
ये भी पढ़ें: नेहा राठौर ने पवन सिंह की अंजली राघव के साथ वाली पुरानी फोटो शेयर कर एक्टर की बढ़ा दी टेंशन!