नेहा राठौर ने पवन सिंह की अंजली राघव के साथ वाली पुरानी फोटो शेयर कर एक्टर की बढ़ा दी टेंशन!

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने 30 सितंबर की रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पवन सिंह और बीजेपी दोनों पर चुटकी ले ली है.

Pawan Singh and Neha Rathore

यूपी तक

• 04:49 PM • 01 Oct 2025

follow google news

भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. बीते दिन पवन सिंह ने अमित शाह और जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. पवन सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी वे चुनाव भी लड़ेंगे. इस बीच भोजपुरी लोकगायिका नेहा राठौर ने पवन सिंह की अंजली राघव की कमर पकड़ते हुए तस्वीर शेयर करते हुए उनपर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

नेहा ने पोस्ट कर बीजेपी और पवन पर बोला हमला

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने 30 सितंबर की रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पवन सिंह और बीजेपी दोनों पर चुटकी ले ली है. इस पोस्ट में एक तस्वीर भी है जो की 2 हिस्सों में है. पहले हिस्से में पवन सिंह का हरियाणवी एक्ट्रेस अंजली राघव की कमर छूते हुए फोटो और दूसरे हिस्से में अमित शाह के साथ उनकी फोटो है. नेहा सिंह राठौर ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "भाजपा की सदस्यता यूं ही नहीं मिल जाती……अपनी योग्यता साबित करनी पड़ती है."

इस पोस्ट ने एक बार फिर पवन सिंह और अंजलि राघव के विवाद को हवा दे दी है और लोग सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियां दे रहें है.

पवन सिंह ने अंजली की कमर पर रखा था हाथ

कुछ समय पहले पवन सिंह ने अपने एक गाने के प्रोमोशन के दौरान हरियाणवी एक्ट्रेस अंजली राघव की कमर पर हाथ रख दिया था. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें अंजली काफी असहझ नजर आ रहीं थीं. ऐसे में लोगों ने पवन सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन मामला बढ़ता देख पवन सिंह ने अंजली राघव से मांफी मांग ली थी. पवन सिंह ने लिखा था कि, अंजलि जी, मेरा कोई गलत इरादा नहीं था. अगर मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं. इसके बाद अंजली राघव ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह इन सब चीजों से आगे बढ़ना चाहती हैं.

इस सीट से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह

कल के मुलाकात के बाद पवन सिंह की बीजेपी में एंट्री हो गई है. साथ ही माना जा रहा है कि पवन सिंह इस बार आरा सीट से चुनाव भी लड़ेंगे. आरा बीजेपी की सबसे सेफ सीटों में से एक है, लेकिन यहां भी पेंच फंस रहा है. इस सीट पर भाजपा के ही अमरेंद्र कुमार 2000 से 2020 तक लगातार पांच बार जीत चुके है.

ये भी पढ़ें: धनश्री वर्मा के लिए पावरस्टार पवन सिंह ने खोल दी साड़ी की दुकान, शो में उनके लिए भेजी काली बिंदी और दिया ये मैसेज

 

    follow whatsapp