पत्नी ज्योति जब घर पहुंची तो पवन सिंह भी थे मौजूद, वहां अंदर क्या-क्या हुआ बहन ने ये सब बताया

ज्योति सिंह की बहन जूही ने यूपी Tak से बात करते हुए बताया कि शुरुआत में जब ज्योति फ्लैट पर पहुंचीं तो पवन सिंह मौजूद थे और दोनों के बीच हंसी-मजाक का माहौल भी था. लेकिन जैसे ही गंभीर चर्चा शुरू हुई पवन सिंह मीटिंग का हवाला देकर वहां से चले गए.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Photo: Instagram/@jyotipsingh999)

आशीष श्रीवास्तव

• 04:01 PM • 06 Oct 2025

follow google news

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बीती रात यानी 5 अक्टूबर को ज्योति अपने पति पवन सिंह से मिलने उनके लखनऊ स्थित सेलिब्रेटी आवास पर पहुंची थीं. इस दौरान ज्योति सिंह को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. ऐसे में ज्योति सिंह और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर विवाद देखने को मिला.  ज्योति सिंह ही बहन जूही के मुताबिक पवन सिंह के घर के बाहर पुलिसकर्मियों ने उन्हें ये कहकर रोक दिया कि बातचीत यहां नहीं थाने में होगी. जूही सिंह ने ये भी कहा कि इस दौरान पवन सिंह घर में मौजूद थे और उन्होंने हंसी मजाक करते हुए बात भी की. लेकिन फिर अचानक मीटिंग की बात कहकर घर से चले गए.

यह भी पढ़ें...

ज्योति सिंह की बहन जूही ने ये सब कहा

ज्योति सिंह की बहन जूही ने यूपी Tak से बात करते हुए बताया कि जैसे ही वो लोग पवन सिंह के घर के पास पहुंचे वैसे ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने  आकर कहा कि यहां कोई बातचीत नहीं होगी बल्कि थाने में होगी. उन्होंने कहा कि दूसरी बार पुलिस सीधे कमरे तक आ गई और धमकी देते हुए कहा गया कि 'घर में ताला लगेगा, बाहर निकलो.' जूही सिंह ने कहा कि वहां पर पुलिस किसने बुलाई है ये अभी साफ नहीं हो पाया है. 

अभी भी घर में रुकी हैं ज्योति सिंह

जूही सिंह ने कहा कि शुरुआत में जब ज्योति फ्लैट पर पहुंचीं तो पवन सिंह मौजूद थे और दोनों के बीच हंसी-मजाक का माहौल भी था. लेकिन जैसे ही गंभीर चर्चा शुरू हुई पवन सिंह मीटिंग का हवाला देकर वहां से चले गए. पवन सिंह की अनुपस्थिति में उनके भाई ने ज्योति सिंह से कहा कि 'बात करो, लेकिन रहना नहीं है.' जूही सिंह का कहना है कि इसी बात पर विवाद बहुत अधिक बढ़ गया. जूही सिंह ने साफ तौर पर कहा कि इस पूरे विवाद की असली जड़ पवन सिंह का परिवार है. उन्होंने दावा किया कि पवन सिंह ने कभी सीधे तौर पर यह नहीं कहा कि वह अपनी पत्नी को घर में नहीं रखेंगे. हमेशा पवन सिंह के भाई ही विरोध करते रहे हैं. ऐसे में ज्योति सिंह की बहन जूही ने कहा कि 'जब तक पवन सिंह से आमने-सामने बातचीत नहीं होती है तब तक वे फ्लैट में ही रुकेंगे. बता दें कि फिहाल पवन सिंह के घर में पवन सिंह की पत्नी के दो भाई और उनकी एक बहन जुही सिंह वहां मौजूद हैं.

जूही ने यह भी बताया कि पवन सिंह की मां घर पर मौजूद नहीं थीं. परिवार का दावा है कि मां गांव में हैं जबकि ज्योति सिंह का कहना है कि उनके पति ने उनकी मां का नंबर भी ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है. इस पूरे हंगामे के बीच ज्योति सिंह सिर्फ एक ही सवला पूछ रही हैं कि आखिर उनकी गलती क्या है?

घर के बाहर हुआ था जमकर हंगामा

घर पर रोके जाने की इस घटना के बाद ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि नमस्ते मैं हूं ज्योति सिंह और मैं अभी आ चुकी हूं पवन जी के घर पर. लेकिन उन्होंने हमारे खिलाफ पुलिस थाने में FIR की हुई है. मैं यहां आई थी क्योंकि आप लोगों ने बोला था कि भाभी आप जाइये देखते हैं कि कौन आपको वहां से निकालता है. आप उनकी पत्नी हैं. ज्योति आगे सिसकते हुए पुलिस की ओर दिखाते हुए कहती हैं- उनकी पत्नी बनकर हम यहां पर आए थे और देख लीजिए ये लोग हमको थाने ले जाने आए हैं. अब आप जनता हैं, तो आप लोग फैसला करेंगे कि हमें न्याय कैसे मिलेगा.

'इस घर से मेरी लाश जाएगी'

तनाव के बीच ज्योति सिंह ने अपने वकील से बात करते हुए आरोप लगाया कि थाना प्रभारी उन्हें धमकी दे रहे हैं कि अगर वह थाने नहीं गईं तो उन पर झूठा केस लगा दिया जाएगा. अपनी हताशा में ज्योति सिंह ने बेहद गंभीर और खतरनाक कदम उठाने की धमकी दी. उन्होंने रोते हुए कहा 'आज सिर्फ समाज के कहने पर मैं यहां पर आई थी ये दिन देखने के लिए अब अगर आप लोग इंसाफ नहीं करेंगे तो हमें किसी से कोई उम्मीद नहीं है.' इसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि वह इसी घर में जहर खाकर मरेंगी और "इसी घर से लाश जाएगी मेरी.' उन्होंने आरोप लगाया कि एक सीधी घर की बहू-बेटी को सरेआम घसीटा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह ने पत्नी को घर में घुसने से रोका, फूट-फूटकर रोईं रोते हुए ज्योति ने लगाए ये सारे आरोप

 

    follow whatsapp