बिहार चुनाव में हार का खतरा देखते ही अखिलेश यादव हो गए एक्टिव, माहौल बदलने का ये प्लान तैयार

UP News: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए को प्रचंड विजय मिलती हुई दिख रही है. इसी बीच तेजस्वी यादव के पीछे होते ही अब अखिलेश यादव एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने यूपी के लिए अपनी योजना तैयार कर ली है.

UP News

यूपी तक

• 01:44 PM • 14 Nov 2025

follow google news

UP News: बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा नीत एनडीए को प्रचंड जीत मिलती हुई दिख रही है. अभी तक के रुझानों में एनडीए को 200 के करीब सीट मिलती हुई दिखाई दे रही है (खबर लिखे जाने तक) तो दूसरी तरफ आरजेडी-कांग्रेस का महा गठबंधन 40 के आस-पास सीटों पर सिमटता हुआ दिख रहा है. बिहार के रुझानों ने विपक्षी दलों की राजनीति को हिला कर रख दिया है. दूसरी तरफ भाजपा नीत एनडीए को जबरदस्त मजबूती दी है.

यह भी पढ़ें...

बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव के पिछड़ते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक्टिव हो गए हैं. अखिलेश यादव ने अब उत्तर प्रदेश के लिए अपना प्लान तैयार कर लिया है और इसका ऐलान भी कर लिया है.

PPTV’ मतलब पीडीए प्रहरी

बिहार में तेजस्वी के पिछड़ते ही सपा चीफ ने ऐलान कर दिया है कि अब उत्तर प्रदेश में पीडीए प्रहरी तैनात किए जाएंगे. सपा चीफ का कहना है कि जो खेला खेला गया है, वह उत्तर प्रदेश में भाजपा को नहीं खेलने देंगे.

सोशल मीडिया X पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने इसको लेकर ट्वीट किया. सपा चीफ अखिलेश ने लिखा, बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है.

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. इसके बाद अखिलेश ने ऐलान किया कि CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज भी कसा और भाजपा को ‘दल नहीं छल’ बताया.

अखिलेश यादव भी उतरे थे चुनाव प्रचार में

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए सपा चीफ अखिलेश यादव खुद मैदान में उतरे थे. अखिलेश यादव के सांसद और सपा के बड़े नेताओं ने भी बिहार में महा गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार किया था. मगर बिहार की जनता ने भाजपा नीत एनडीए को प्रचंड जीत दी है.

 

    follow whatsapp